logo-image

Ram Navami 2022 Upay: राम नवमी के दिन स्थापित करें घर में राम यंत्र, होंगे ये अचूक लाभ

राम नवमी (ram navami 2022) का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवमी के दिन कुछ उपाय करके सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाया जा सकता है. तो, जान लें वे उपाय (ram navami 2022 upay) कौन-से है.

Updated on: 10 Apr 2022, 07:39 AM

नई दिल्ली:

राम नवमी (ram navami 2022) का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बार ये त्योहार 10 अप्रैल (ram navami on 10th april) यानी की आज मनाया जाएगा. चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. इसे रामनवमी के तौर पर मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवमी के दिन कुछ उपाय (ram navami 2022 date and time) करके सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाया जा सकता है. माना जाता है कि भगवान श्री राम का जन्म चैत्र महीने (ram navami 2022 date) के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को दोपहर के समय कर्क लग्न में हुआ था. राम नवमी के दिन घर में हवन वगैराह करने से घर के अंदर किसी भी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करती. इसके साथ ही घर की सुख-समृद्धि सदैव बनी रहती है. तो, जान लें वे उपाय (ram navmi 2022 upay) कौन-से है.  

यह भी पढ़े : Satwik Upay On Ram Navami 2022: राम नवमी पर इन सात्विक उपायों से दूर होता है हर कष्ट, तरक्की और धन लाभ का मार्ग हो जाता है प्रशस्त

राम यंत्र बनाते समय करें ये काम  
 
सबसे पहले पूर्व दिशा में श्री राम का स्मरण करते हुए अपनी आंखों को बंद करके, दोनों भौहों के बीच त्रिपुटी पर अपना ध्यान केंद्रित करें और ऊँ शब्द का सस्वर 6 बार उच्चारण करें. फिर, दाहिनी नाक से सांस खींचिए, रोकिए और श्री राम का स्मरण करके बाईं नाक से निकाल दीजिए. ऐसा 6 बार करना है. फिर ‘राम’ शब्द का सस्वर 108 बार उच्चारण करके अपनी आंखें खोलिए. इस तरह आपका यंत्र (ram navami significance) तैयार हो जागा. 

यह भी पढ़े : Buri Nazar Ke Achook Upay: घर में कलह के आतंक से लेकर ठप पड़े कारोबार तक कहीं बुरी नजर का भयंकर असर तो नहीं? आपकी बर्बादी को दूर कर देंगे ये अचूक उपाय

राम यंत्र से मिलने वाले लाभ (ram yantra benefits)

बिजनेस में लाभ 
अगर आप बिजनेस में, घर में, स्पोर्ट्स में, राजनीति में, किसी मुकदमे में या जीवन के किसी दूसरे क्षेत्र में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं तो, आज राम यंत्र को अपने सामने रखकर आपको 108 बार ये मंत्र पढ़ना चाहिए. इसके लिए मंत्र - क्लीं रामाय नमः है. 

आर्थिक स्थिति को करे मजबूत
अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं. इसके साथ ही अपनी इनकम में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज आपको राम यंत्र सामने रखकर इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. इसके लिए मंत्र – श्रीं रामाय (strong financial condition) नमः है. 

यह भी पढ़े : Ramnavmi 2022 पर जानें श्रीराम के ननिहाल के बारे में, जहां भगवान हैं लोगों के भांजे

दाम्पत्य जीवन में खुशहाली
अगर आप अपनी शादी-शुदा जिंदगी में खुशियां चाहते हैं. अपने सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज आपको राम यंत्र सामने रखकर इस मंत्र का 108 बार जप करें. इसके लिए मन्त्र ह्रीं रामाय नमः है. 

विद्या के क्षेत्र में मिलेगा लाभ 
अगर आप विद्या के क्षेत्र में लाभ पाना चाहते हैं, तो आज राम यंत्र को अपने सामने रखकर 108 बार ये मंत्र पढ़ना चाहिए. इसके लिए मंत्र – ऐं रामाय (ram navami 2022 april date) नमः है.