'मैंने भाई से पूछा मैं तेरे सामने कपड़े बदल लूं', इस एक्ट्रेस ने आखिर अपने ही भाई से क्यों किया ये सवाल?
मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक: विष्णु मांचू
एथलेटिक क्लब और बार्सिलोना के बीच निको विलियम्स को लेकर बढ़ा टकराव
SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में आ गया नया मोड़, जानें जज के सामने कैसे उलटा पड़ गया मामला
Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, अहमदाबाद में अमित शाह ने की मंगला आरती
सुबह बासी मुंह 'सर्व रोग निवारिणी' और 'विष्णुप्रिया' के सेवन से लाभ तय
क्लब वर्ल्ड कप : मैनचेस्टर सिटी ने जुवेंटस को हराकर ग्रुप स्टेज में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाया
15 साल से भारत में डेरा, पहचान बदली, आधार-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया; दिल्ली में गिरफ्तार बांग्लादेशी को लेकर खुलासा

Vidur Niti: इन बुरी आदतों पर आज ही लगा लें रोक, जीवन को कर देती हैं बर्बाद

विदुर नीति (Vidur niti) में भी मनुष्य के जीवन को सफल बनाने के लिए कई तरह की बातें बताई गईं है. विदुर नीति में कुछ आदतों के बारे में बताया गया है जो लोगों को कभी सुखी (vidhur niti for life) नहीं रहने देती हैं.

विदुर नीति (Vidur niti) में भी मनुष्य के जीवन को सफल बनाने के लिए कई तरह की बातें बताई गईं है. विदुर नीति में कुछ आदतों के बारे में बताया गया है जो लोगों को कभी सुखी (vidhur niti for life) नहीं रहने देती हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
vidhur niti

vidhur niti( Photo Credit : social media)

जिस तरह से आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में जीवन के कई पहलुओं के बारे में बताया है. उसी तरह से विदुर नीति (Vidur niti) में भी मनुष्य के जीवन को सफल बनाने के लिए कई तरह की बातें बताई गईं है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति इन बातों का अनुसरण अपने जीवन में कर लेता है तो, उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ विदुर नीति (Vidur niti for success) में बताया जा रहा है. दरअसल, विदुर नीति में कुछ आदतों के बारे में बताया गया है जो लोगों को कभी सुखी नहीं रहने देती हैं. लेकिन, जो लोग इन आदतों का त्याग कर देते हैं उनका जीवन (Vidur niti for career) सुख से भर जाता है. तो, चलिए जानते हैं कि वे आदतें कौन-सी है.

Advertisment

यह भी पढ़े : Ashadh Month Som Pradosh Vrat 2022 Shubh Yog and Mantra: इस बार का सोम प्रदोष व्रत खोलेगा उन्नति के द्वार, इन शुभ योगों के साथ इस एक मंत्र का जाप काट देगा जीवन के सभी संकट

गुस्सा -

वैसे ज्यादा गुस्सा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. क्योंकि ज्यादा गुस्सा करने की आदत व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देती है. क्रोध में इंसान अपना विवेक खो देता है. उसे अच्छे बुरे की पहचान नहीं रहती. ऐसे में क्रोधी इंसान हमेशा दुखी (anger) ही रहता है. 

असंतोष -

कहा जाता है कि लोग जितने संतोषी होंगे उतना ही उसका जीवन अच्छा बीतेगा. जिस व्यक्ति को किसी चीज का संतोष नहीं रहता वो हमेशा दुखी ही रहता है. इंसान को अपनी चीजों में संतोष रखना चाहिए क्योंकि हर चीज हर किसी को प्राप्त (dissatisfaction) नहीं हो सकती.  

यह भी पढ़े : Jaya Parvati Vrat 2022 Katha: जया पार्वती व्रत के दौरान पढ़ेंगे ये कथा, मां पार्वती प्रसन्न होकर बरसाएंगी कृपा

शक -

शक करने की आदत किसी भी व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर सकती है. जो लोग हद से ज्यादा संदेह करते हैं वे हमेशा दुखी ही रहते हैं. क्योंकि शक करने वाला व्यक्ति हमेशा (doubt) डरता रहेगा.    

ईर्ष्या -

जो व्यक्ति दूसरों से ईर्ष्या करता है वो कभी सुख से नहीं रह सकता. ऐसे लोग अपने पास सबकुछ होते हुए भी दूसरों को देखकर हर समय जलता (envy) रहते हैं.  

Vidur Niti Vidur neeti Vidur niti success Vidur niti money Vidur niti career Vidur niti anger Vidur niti doubt Vidur niti hatred Vidur niti envy vidur niti dissatisfaction
      
Advertisment