logo-image

Nag Panchami 2022 Shubh Sanyog and 12 Nag Devta Puja: नाग पंचमी पर बन रहा है शुभ संयोग, करें इन 12 नागों की पूजा

नाग पंचमी (nag panchami 2022) हर साल सावन की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल नाग पंचमी 02 अगस्त (nag panchami 2022 date) को मनाई जाएगी. इस साल नाग पंचमी के दिन खास योग (nag panchami 2022 shubh yog) बन रहे हैं.

Updated on: 30 Jul 2022, 01:49 PM

नई दिल्ली:

नाग पंचमी (nag panchami 2022) हर साल सावन की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन नाग देवता या सर्प देवता की पूजा की जाती है. इस पूजा में नाग देवताओं को दूध अर्पित करने का विधान होता है. इस साल नाग पंचमी सावन के तीसरे सोमवार के बाद मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी 02 अगस्त (nag panchami 2022 date) को मनाई जाएगी.  नाग पंचमी के दिन महिलाएं अपने भाइयों तथा परिवार की सुरक्षा के लिये नाग देवता से प्रार्थना करती हैं और भक्ति भाव से उनकी आराधना करती हैं.  

यह भी पढ़े : Nag Panchami 2022 Shubh Muhurat and Significance: सावन माह में नाग पंचमी का जानें शुभ मुहूर्त और महत्व, कालसर्प दोष होगा समाप्त

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मानना है कि इस दिन काल सर्प दोष के मुक्ति पाने के खास उपाय करना लाभकारी साबित होता है. इस साल नाग पंचमी के दिन खास योग बन रहे हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि नाग पंचमी के दिन कौन-से शुभ और खास संयोग (Worship of Nag Panchami) बन रहे हैं.          

यह भी पढ़े : Nag Panchami 2022 Donts: नाग पंचमी पर इन बातों का ध्यान रखे बिना की गई पूजा घोल सकती है आपके जीवन में भयंकर विष

नाग पंचमी 2022 शुभ संयोग -

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार नाग पंचमी के दिन मंगलवार पड़ रहा है. दरअसल नाग पंचमी के दिन मंगलवार होने से संजीवनी योग बन रहा है. इसके साथ ही इस दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और हस्त नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन रवि योग और सिद्धि योग का भी खास संयोग है. नाग पंचमी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 43 मिनट से 8 बजकर 23 मिनट तक है. वहीं पंचमी तिथि का आरंभ 01 अगस्त को शाम 5 बजकर 13 मिनट से हो रहा है जो कि अगले दिन यानी 2 अगस्त को शाम 5 बजकर 41 मिनट (Nag Panchami 2022 shubh sanyog) तक रहेगा.  

यह भी पढ़े : Nag Panchami 2022 Puja Samagri and Vidhi: 2 अगस्त को नाग देवता का मिलेगा भरपूर आशीर्वाद, नाग पंचमी पर इस पूजा विधि से भाग्य लेगा करबट

नाग पंचमी के दिन करें 12 नागों की पूजा -  

नाग पंचमी के दिन इन बारह नागों की पूजा (Nag Panchami 2022 naag puja 12) की जाती है, जानें यहां - 

अनन्त   
वासुकि
शेष
पद्म
कम्बल
कर्कोटक
अश्वतर
धृतराष्ट्र
शङ्खपाल 
कालिया
तक्षक  
पिङ्गल