logo-image

Mithun Sankranti 2022 Punya Kaal: मिथुन संक्रांति के दिन सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, जानें पुण्य काल

सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून दिन बुधवार (mithun sankranti tithi 2022) को होगा. सूर्य का मिथुन राशि में जाने से ये मिथुन संक्राति (Mithun Sankranti 2022 Punya Kaal) कहलाएगा और आषाढ़ मास का प्रारंभ होगा.  

Updated on: 14 Jun 2022, 12:33 PM

नई दिल्ली:

सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश करने की घटना मिथुन संक्रांति (Mithun Sankranti 2022) कहलाती है. सूर्य अभी वृष राशि में है. जैसे ही वह वृष राशि में अपना समय पूरा कर लेगा, तो उसके बाद वह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य का यह राशि परिवर्तन 15 जून दिन बुधवार (mithun sankranti tithi 2022) को होगा. इस बार सूर्य का राशि परिवर्तन 15 जून को होगा. इस दिन पवित्र नदियों (Mithun Sankranti 2022 silbatta worship) में स्नान, दान और सूर्य पूजा करने की परंपरा है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सूर्य देव (lord surya dev puja) का मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य का मिथुन राशि में जाने से ये मिथुन संक्राति कहलाएगा और आषाढ़ मास का प्रारंभ होगा.  

यह भी पढ़े : Mithun Sankranti 2022 Silbatta Puja Importance: मिथुन संक्रांति पर सिलबट्टे की इस तरह से करेंगे पूजा, अच्छा वर पाने की पूरी होगी मनोकामना

मिथुन संक्रांति 2022 पुण्य काल (mithun sankranti 2022 punya kaal)

​15 जून को मिथुन संक्रांति का महा पुण्य काल दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से शुरु हो जाएगा, जो दोपहर 02 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. इस दिन महा पुण्य काल की कुल अवधि 2 घंटे 20 मिनट की होगी.  

पंचांग के मुताबिक मिथुन संक्राति 15 जून, बुधवार को है. इस दिन संक्रांति का समय दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर है. इस समय से मिथुन संक्रांति शुरू हो जाएगी. इस समय सूर्य देव मिथुन राशि (mithun sankranti 2022 siginificance) में प्रवेश करेंगे.