/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/26/pooja-vidhi-79.jpg)
ashadh month masik shivratri 2022 puja vidhi( Photo Credit : social media)
आषाढ़ के महीने (ashadh month 2022) में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मासिक शिवरात्रि होती है. इस साल आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि (ashadh masik shivratri 2022) 27 जून 2022, सोमवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा और व्रत करने से भक्तों के दुख दूर होते हैं और मन की इच्छा (masik shivratri 2022 date) के अनुसार फल मिलता है. जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, संतान प्राप्ति, के लिए भी मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस महीने को कामना पूर्ति का महीना कहा जाता है. तो, चलिए आपको मासिक शिवरात्रि की (masik shivratri 2022 worship method) पूजा विधि के बारे में बताते हैं.
मासिक शिवरात्रि 2022 पूजा विधि (Masik Shivratri 2022 Puja Vidhi)
इस दिन व्रत के बाद पूजा करने की एक खास विधि बताई गई है -
1) इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि करके साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
2) इसके बाद मंदिर में जाकर शिवजी को जल अर्पित करें. साथ ही शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा इत्यादि अर्पित किया जाता है.
3) इसके बाद अगर आप व्रत रख रहे हैं, तो शिव जी का मनन करते हुए व्रत का संकल्प लें.
4) इस दिन दिनभर भगवान शिव के मंत्र 'ऊं नम: शिवाय:' का जाप करते रहें.
5) भगवान शिव की पूजा के दौरान फूल, माला, सफेद, चंदन, अक्षत आदि चढ़ाने के साथ कुछ मीठे का भोग लगा लें.
6) इस दिन घी का दीपक और धूप जलाकर शिव चालीसा, शिव मंत्रों का जाप करके आरती कर लें.
7) अंत में भोग लगाने के साथ धूप-दीपक करके भगवान शिव का आशीर्वाद ले लें.