Putrada Ekadashi: संतान सुख देने वाली पुत्रदा एकादशी व्रत आने वाला है, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Sawan Putrada Ekadashi 2023: सावन का महीना खत्म होने वाला है. इस साल अगर आप संतान सुख चाहते हैं तो पुत्रदा एकादशी के महत्त्व के बारे में जान लें.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Sawan Putrada Ekadashi 2023

Sawan Putrada Ekadashi 2023( Photo Credit : Social Media)

Putrada Ekadashi 2023: इस दुनिया में भला ऐसा कौन होगा जिसे संतान सुख नहीं चाहिए. अगर आप नि:संतान है या फिर संतान से परेशान है या अपने संतान का भला चाहते हैं तो सावन के महीने में आने वाली पुत्रदा एकादशी आपके लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है. इस दिन आपको कैसे पूजा करनी है. एकादशी का व्रक रखने का सही तरीका क्या है और आपको एकादशी के दिन किन चीज़ों का परहेज करना चाहिए आइए जानते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आपको पुत्रदा एकादशी के महत्त्व के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

कब है पुत्रदा एकादशी जानें शुभ मुहूर्त

इस साल सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 27 अगस्त 2023, रविवार को है. सुबह 12 बजकर 08 मिनट से एकादशी की तिथि शुरु हो रही है जो रात 09 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. 

लेकिन रात को व्रत ना खोलें. एकादशी व्रत का पारण समय अगले दिन 28 अगस्त को सुबह 5 बजकर 57 मिनट से सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक है. 

पुत्रदा एकादशी व्रत की विधि

- ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें फिर तैयार होकर श्रंगार करके घर के मंदिर में सच्चे दिल से मनोकामना रखते हुए दीप जगाए. 

- इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. सबसे पहले आप उनका जलाभिषेक करें. फिर साफ कपड़े से पौंछ कर उन्हें फूल और तुलसी दल अर्पित करें. 

- व्रत का संकल्प लेते हुए भगवान विष्णु की आरती करें. ध्यान रखे कि भगवान विष्णु के साथ आप माता पार्वती की पूजा भी करें. 

- पूजा के बाद आप उन्हें सात्विक भोजन का भोग लगाएं. 

पुत्रदा एकादशी के दिन क्या ना करें

चावल का सेवन वर्जित है

वैसे भी किसी एकादशी के दिन चावलों का सेवन नहीं करना चाहिए खासकर जब आप किसी मनोकामना को मन में रखकर इस दिन पूजा कर रहे हैं या व्रत रख रहे हैं तो आपको बिल्कुल भी चावल नहीं खाने चाहिए. मान्यता है कि जो लोग इस दिन चावल का सेवन करते हैं अगले जन्म में उनका रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म होता है.

पुत्रदा एकादशी के दिन गुस्सा न करें

गुस्सा करना को वैसे भी गलत है. खासकर जिस दिन आप पूजा कर रहे हैं या व्रत रख रहे हैं उस दिन आप गुस्से से दूर रहे. इसकी जगह आप मौन धारण कर लें. किसी को गलती से कोई अपशब्द ना कहें. हर तरह से वाव-विवाद से दूर ही रहें. 

पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे का सम्मान करें

भगवान विष्णु की पूजा एकादशी के दिन की जाती है. तुलसी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है ऐसे में आप अगर शुभ फल चाहते हैं को इस दिन तुलसी के पत्ते ना तोड़े, तुलसी का सम्मान करें, उनकी पूजा करें नहीं तो धन हानि के योग भी बन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Sawan Purnima 2023 Date: आने वाली है सावन की आखिरी पूर्णिमा, जानें इसका शुभ मुहूर्त, महत्त्व और लाभ

पुत्रदा एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें 

काले रंग को हिंदू धर्म में शुभ अवसरों पर पहनने का परहेज बताया जाता है. अगर आप एकादशी की पूजा कर रहे हैं तो काले कपडे़ इस दिन किसी भी रूप में ना पहनें. जितना हो सके इस दिन पीले कपड़े पहनें. पीले कपड़े पहनकर पूजा करने से भी लाभ मिलता है. 

Putrada Ekadashi 2023 Sawan Putrada Ekadashi 2023 sawan 2023 sawan ekadashi
      
Advertisment