हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

हाथ की मणिबंध रेखा के पांच निशान बनाते हैं धनवान, देखें क्या आपके हाथ में है ऐसी हस्तरेखा

Palmistry: हर किसी के हाथों में मणिबंध रेखा होती है जिसे ब्रेस्लेट लाइन्स भी कहते हैं. हाथ और कलाई के बीच की इन रेखाओं को देखकर किसी के भी धन और संपत्ति से जुड़ी जानकारी दी जा सकती है.

Palmistry: हर किसी के हाथों में मणिबंध रेखा होती है जिसे ब्रेस्लेट लाइन्स भी कहते हैं. हाथ और कलाई के बीच की इन रेखाओं को देखकर किसी के भी धन और संपत्ति से जुड़ी जानकारी दी जा सकती है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Palmistry Manibandh Rekha

Palmistry Manibandh Rekha( Photo Credit : freepik.com)

Palmistry Manibandh Rekha: हाथों की लकीरों में आपकी तकदीर लिखी होती है. कोई ज्ञानी विद्वान इन्हें देखकर आपके बारे में सारी जानकारी दे सकता है. हाथ की मणि बंध रेखा हस्तरेखा विज्ञान में एक महत्वपूर्ण रेखा होती है. यह रेखा धन और सम्पत्ति के संबंध में जानने के लिए देखी जाती है और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और धन समृद्धि के बारे में भविष्यवाणी करने के लिए भी पंडित इसे ही देखते हैं. मणिबंध रेखा को ब्रेस्लेट लाइन्स भी कहते हैं. वैसे आप अपने हाथ की मणि बंध रेखा पर बनें कुछ निशानों को देखकर खुद ही ज्योतिष शास्त्र की मदद से ये जान सकते हैं की इसका क्या अर्थ है. 

Advertisment

हर सुख-सुविधा मिलती है अगर...

जिनके मणिबंध पर बनी रेखाएं सुंदर और स्पष्ट होती है ऐसा कहा जाता है कि ये लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं. इन्हें हर तरह के सुख-सुविधा मिलते हैं. लेकिन स्पष्ट और सुंदर दिखने वाली मणिबंध की रेखाओं के बीच में अगर कोई क्रास का निशान बना हो तो उन लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यात्रा से कमाते हैं खूब धन

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मणिबंध से कोई रेखा निकलते हुए सीधे गुरु पर्वत पर जाकर मिले और मणिबंध की पहली रेखा पर कोई क्रास का निशान बना होता व्यक्ति को यात्रा के दौरान बहुत सारा धन की प्राप्ति होती है।

संघर्ष करवाता है ये निशान

अगर मणिबंध की रेखा के बीच में कोण का निशान बने तो व्यक्ति को धन कमाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन व्यक्ति की उम्र 40 के पार पहुंचने पर उसको भाग्य का अच्छा साथ मिलता है। ऐसे लोगों को पैतृक संपत्ति से अच्छा खासा धन प्राप्त होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में खूब सारा धन दौलत और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

इन्हें मिलता है पूर्वजों की संपत्ति का सुख 

हस्तशास्त्र के अनुसार जिन लोगों की मणिबंध की पहली रेखा के बीच में त्रिकोण का निशान बना होता है ऐसे लोगों को पूर्वजों की संपत्ति का सुख मिलता है.

भाग्यशाली बनाता है ये निशान

अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर बनी मणिबंध की रेखाओं के बीच में तारे का निशान बना हुआ तो व्यक्ति बहुत ही  भाग्यशाली होता है. व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.

Source : News Nation Bureau

Hast Rekha Shastra palmistry Hast Rekha Jyotish Palmistry Manibandh Rekha Manibandh rekha
      
Advertisment