Advertisment

सावधान!! घर में बिल्ली का आना देता है ऐसे संकेत कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे

बिल्ली आपके लिए शुभ संकेत लेकर आती है या फिर अशुभ ये परिस्थिति पर निर्भर करता है. तो आइए जानते हैं बिल्ली से मिलने वाले ऐसे ही कुछ शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में...

author-image
Inna Khosla
New Update
Cat Auspicious and Inauspicious Indications

Cat Auspicious and Inauspicious Indications( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

जानवरों से प्यार करना अच्छी बात है लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ जानवर ऐसे होते है जो आपके लिए बेहद अशुभ समाचार लेकर आते हैं. घर में कुत्ता, बिल्ली तो कई लोग पालते हैं लेकिन इसे पालने से आपको फायदा ही होगा ऐसा जरूरी नहीं है. हम इस स्टोरी में आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे चौका देने वाले सच जो बिल्ली के देखने से आपके जीवन में भुचाल ला सकते हैं. वैसे तो हिंदू धर्म में जानवरों की पूजा की जाती है. कुछ जानवर को हिंदू देवी और देवता की सवारी भी होते हैं. लेकिन ये आपके जीवन में शुभ समाचार लेकर आते हैं या अशुभ ये आपके लिए जानना बेहद महत्त्वपूर्ण है. नारद पुराण में बिल्ली के घर में आने से क्या संकेत मिलते हैं इस बारे में काफी कुछ बताया गया है. तो आइए जानते हैं कि आपके घर आने वाली बिल्ली आपको क्या संकेत दे रही है

बिल्ली का रास्ता काटना शुभ है या अशुभ 

वैसे तो बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि अगर बिल्ली बाएं ओर से दाएं ओर आते हुए रास्ता काटे तो ये अशुभ होता है. लेकिन आपको बाहर रास्ते में बिल्ली दिख जाएं या फिर आपके पीछे से बिल्ली होकर निकल जाए तो ये अशुभ नहीं माना जाता. 

बिल्ली का सपना क्या संकेत देता है

स्वप्न शास्त्र में बिल्ली का सपना आने के बारे में काफी कुछ लिखा गया है. कहा गया है कि अगर सपने मे आप बिल्ली देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको भविष्य में कोई बड़ा नुकसान होने वाला है या आपके स्वास्थय खराब होने वाला है. लेकिन काली बिल्ली का सपना देखना शुभ संकेत लेकर आता है. अगर काली बिल्ली हमला करे तो आपको भविष्य में सतर्क रहने के संकेत मिलते हैं और सफेद बिल्ली दिखे तो आपको धन लाभ होता है. 

घर में बिल्ली का बच्चा पैदा होना 

अगर आपके घर में बिल्ली ने बच्चों को जन्म दिया है तो इससे शुभ संकेत तो आपको जीवन में और कोई मिल ही नहीं सकता. इसका मतलब होता है कि आपके घर में भी जल्द ही कोई मंगल कार्य होने वाला है. 

हालांकि कुछ लोग बिल्ली को अशुभ मानते हैं लेकिन ऐसा दक्षिण के लोग नहीं मानते कर्नाटक में बेक्का लेले नाम से एक गांव है जहां बिल्ली का मंदिर बना है और यहां उनकी देवी मां मंगम्मा के रूप में पूजा की जाती है. फेंगशुई में तो बिल्ली को घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी भी मान्यता है कि घर में सफेद बिल्ली पालने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. आस्था और मान्यताओं पर दी गई इस जानकारी की पुष्टि न्यूज़ नेशन नहीं करता. 

Source : News Nation Bureau

good luck cat good luck cat bad luck Cat Auspicious billi CAT पर्सेंटाइल swapan sashtra
Advertisment
Advertisment
Advertisment