logo-image

Buddha Purnima 2022 Wishes: बुद्ध पूर्णिमा पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, जीवन को मिलेगी नई दिशा

वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा (buddha purnima 2022) मनाई जाती है. इस साल ये तिथि 16 मई 2022, दिन सोमवार को है. आज हम आपको कुछ ऐसे शुभकामना संदेश और मैसेज बता रहे हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज (buddha purnima 2022 wishes) सकते हैं.

Updated on: 16 May 2022, 10:06 AM

नई दिल्ली:

वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा (buddha purnima 2022) मनाई जाती है. इस साल ये तिथि 16 मई 2022, दिन सोमवार को है. बौद्ध धर्म के साथ-साथ इस दिन हिंदू धर्म में भी भगवान बुद्ध की पूजा की जाती है. पूर्णिमा के अवसर पर चांद बहुत ही चमकीले और करीब नजर आएंगे क्योंकि इस दिन फ्लावर सुपरमून दिखने वाला है. बुद्ध पूर्णिमा (happy buddha purnima wishes) के दिन बौद्ध धर्म के आस्था रखने वाले लोग अपने घरों पर दीपक जलाते हैं और ग्रंथों का पाठ कर गौतम बुद्ध (buddha purnima 2022 quotes) के बताए हुए रास्ते पर चलने की कसम खाते हैं. इसलिए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शुभकामना संदेश और मैसेज लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपने प्रियजनों को आज के दिन भेज (buddha purnima 2022 date) सकते हैं.          

यह भी पढ़े : Buddha Purnima 2022 Lord Buddha Anmol Vichar: बुद्ध पूर्णिमा पर अपनाएं भगवान बुद्ध के ये 10 अनमोल विचार, मन को मिलेगी शांति

अवसर आया है शांति का,
आया है प्यार का त्यौहार,
जिसने दी हमें शांत और प्यार,
ऐसे भगवान का आज है त्यौहार  

बुद्ध पूर्णिमा 2022 शुभकामनाएं

हर कोई बुद्ध के ध्यान में मगन है
सबके दिल में शांति का वास है
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा
सबके लिए इतनी खास है

Happy Buddha Purnima 2022

यह भी पढ़े : Vasupujya Bhagwan Aarti: वासुपूज्य भगवान की करेंगे ये आरती, समृद्धि होगी प्राप्त और धन-धान्य की नहीं आएगी कमी

दिल में नेक ख्याल हो
और होठों पर सच्चे बोल
बुद्ध जयंती के अवसर सर
आपको शांति मिले अनमोल

Buddha Purnima 2022

ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती

बुद्ध पूर्णिमा 2022