Advertisment

आपके भाग्य में किस उम्र में लिखा है छप्पड़ फाड़ पैसा, जानिए 

When Will Luck Shine: भाग्य जीवन में एक ना एक बार सबका साथ देता है. अगर आप उस समय का भरपूर फायदा उठा लेते हैं तो जीवनभर आराम से जीते हैं. आइए जानते हैं आपकी किस्मत किस उम्र में आपका सबसे ज्यादा साथ देगी.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
know at what age your luck will shine according to astrology by lagna rashi

when will luck shine( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

When Will Luck Shine: क्या अभी तक आपको भगवान ने छप्पर फाड़ कर नहीं दिया है. अगर नहीं दिया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं. हर किसी को छप्पड़ फाड़ कर एक खास उम्र में मिलता है जिसे भाग्योदय कहते हैं. राशि के हिसाब से आपका भाग्योदय कब होगा. ये जान लें. आपके जन्म से कुंडली में लग्न राशि बनती है और यही राशि देखकर विद्वान पंडित बता सकते हैं कि आपका भाग्य किस उम्र में आपका सबसे ज्यादा साथ देगा. मेहनत के साथ अगर किस्मत साथ दे जाए तो मालामाल बनने में समय नहीं लगता. अब आपकी उम्र लग्न राशि के हिसाब से किस उम्र में सबसे ज्यादा आपका साथ देगी आइए जानते हैं. 

मेष लग्न की कुंडली 

जिन लोगों की कुंडली मेष लग्न की है, आमतौर पर उनकी किस्मत की लॉटरी 16 साल की उम्र में या 22, 28, 32 या 36 साल की उम्र में लगती है.

वृष लग्न की कुंडली

जिन लोगों की कुंडली वृष लग्न की है, उनका भाग्योदय यानी उनकी किस्मत 25 , 28, 36 या 42 साल की उम्र में चमकती है...उम्र के इन्हीं पड़ाव पर भाग्योदय हो सकता है.

मिथुन लग्न की कुंडली

मिथुन लग्न की कुंडली वाले लोगों का भाग्योदय करने वाली आयु है 22 , 32, 35, 36 या 42 साल है। इसी उम्र में मिथुन राशि के लोगों की किस्मत का दरवाजा खुलता है.

कर्क लग्न की कुंडली

जिन लोगों की कुंडली कर्क लग्न की है, उनका भाग्योदय 16, 22, 24. 25 28 या 32 साल की उम्र में हो सकता है.

सिंह लग्न की कुंडली

जिन लोगों की कुंडली सिंह लग्न की है, उनकी किस्मत 16 साल की उम्र में चमक सकती है.. या फिर 22 , 24 , 26 या 28 और 32 साल की उम्र में आप लकी हो सकते हैं.

कन्या लग्न की कुंडली

कन्या लग्न की कुंडली वाले लोगों का भाग्योदय 16, 22, 25, 32, 33, 35 या 36 साल की उम्र में हो सकता है.

तुला लग्न की कुंडली

जिन लोगों की कुंडली तुला लग्न की है, उनके भाग्य का उदय 24 साल की आयु में हो सकता है. अगर 24 साल की उम्र में किस्मत की लॉटरी नहीं लगी तो 25, 32, 33 या 35 साल की आयु में किस्मत जोर मार सकती है.

वृश्चिक लग्न की कुंडली

वृश्चिक लग्न की कुंडली वाले लोगों का भाग्योदय 22 साल की उम्र में, 24 साल की उम्र में, 28 साल की उम्र में या 32 साल की उम्र में हो सकता है.

धनु लग्न की कुंडली

जिन लोगों की कुंडली धनु लग्न की है, वो 16 साल की उम्र में ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं...या फिर 22 और 32 साल की उम्र में सफल बन सकते हैं.

मकर लग्न की कुंडली

मकर लग्न की कुंडली वाले लोगों का भाग्योदय 25 साल की उम्र में या 33 साल की उम्र में हो सकता है. 35 और 36 साल की उम्र में भी किस्मत चमकने के पूरे chances हैं.

कुंभ लग्न की कुंडली

जिन लोगों की कुंडली कुंभ लग्न की है, उन पर 25 साल की उम्र में ही भगवान की कृपा बरस सकती है या फिर 25, 28, 36, 42 साल की उम्र में उनकी झोली सफलता से भर सकती है.

मीन लग्न की कुंडली

मीन लग्न की कुंडली वाले लोगों की किस्मत के सितारे 16 साल की उम्र में चमकते हैं या फिर उन्हें 22, 28 या 33 साल की उम्र तक इंतजार करना होगा.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion Religion News astrology tips for good luck tips for good luck luck shine when will luck shine
Advertisment
Advertisment
Advertisment