PM Modi Bihar Visit: बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Pahalgan Attack: अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी
IND vs ENG: आखिर क्यों इतना डरावनी होती है मैनचेस्टर का पिच? यहां का सबसे बड़ा चेज स्कोर देख हो जाएंगे हैरान
IND vs ENG: चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हो गया सब साफ
Odisha: शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल Prithvi-II और Agni-I का सफल परीक्षण
Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार सख्त, RCB के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने की मंजूरी दी
Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से बदला मौसम, तापमान में आई घिरावट, उमस से मिली राहत
Monsoon Update: देश के इन राज्यों में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें क्या है आईएमडी की चेतावनी
सीजीएचएस की दरों में जल्‍द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया

खजुराहो नृत्य समारोह शनिवार से, ऊषा ठाकुर करेंगी उद्घाटन

मध्य प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो का नृत्य समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है. यह 47 वां आयोजन है. इस समारोह का संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर शुभारंभ करेंगी.

मध्य प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो का नृत्य समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है. यह 47 वां आयोजन है. इस समारोह का संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर शुभारंभ करेंगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Khajuraho Dance

खजुराहो नृत्य समारोह शनिवार से, ऊषा ठाकुर करेंगी उद्घाटन( Photo Credit : File Photo)

मध्य प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो का नृत्य समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है. यह 47 वां आयोजन है. इस समारोह का संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर शुभारंभ करेंगी. खजुराहो में भारतीय शास्त्रीय नृत्य परंपरा की विधाओं पर आधारित यह समारोह 20 से 26 फरवरी तक चलेगा. इस बार के समारोह की खासियत यह है कि 44 वर्ष बाद यह समारोह एक बार फिर पश्चिमी मंदिर समूह के मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा. इससे दर्शकों को मंदिर की आभा के बीच कलाकारों के नृत्य देखने का मौका मिलेगा. बताया गया है कि खजुराहो नृत्य समारोह प्रतिदिन शाम सात बजे से शुरू होगा. इसमें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ गीता चन्द्रन एवं उनके समूह द्वारा भरतनाट्यम और दीपक महाराज द्वारा कथक की प्रस्तुति से होगा. दूसरे दिन 21 फरवरी का आकर्षण ऐश्वर्या वारियर द्वारा मोहिनीअट्टम, मीरनन्दा बारठाकुर, उत्पला हुकइ, अलिगुंजन कलिता मुदियार और चंद्रानी कलिता ओझा द्वारा सत्रिया -कथक युगल और अरूणा मोहंती एवं साथी कलाकार ओडिसी समूह नृत्य होगा.

Advertisment

समारोह के तीसरे दिन 22 फरवरी को सौरव-गौरव मिश्रा द्वारा कथक युगल, पियाल भट्टाचार्य एवं साथी द्वारा मार्ग नाट्य और सुलग्ना बैनर्जी एवं राजदीप बैनर्जी द्वारा कथक-भरतनाट्यम युगल की प्रस्तुति दी जाएगी. समारोह के चौथे दिन 23 फरवरी को विनोद केविन बच्चन एवं वृन्दा चड्ढा द्वारा ओडिसी युगल, अनीता शर्मा एवं साथी द्वारा सत्रिया समूह और प्रिया श्रीवास्तव द्वारा कथक नृत्य होगा.

आयोजन के पांचवे दिन 24 फरवरी को पूर्णाश्री राउत द्वारा ओडिसी, अविजीत दास द्वारा कुचिपुड़ी और भारती शिवाजी एवं साथी कलाकार द्वारा मोहिनीअट्टम समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगे. छठवें दिन 25 फरवरी को मैत्रेयी पहाड़ी एवं साथी कलाकार द्वारा कथक समूह, सत्यनारायण राजू द्वारा भरतनाट्यम, अयाना मुखर्जी एवं प्रशांत कालिया कुचिपुड़ी-छाऊ युगल नृत्य आकर्षण होगा. समारोह के अंतिम दिवस 26 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी द्वारा मणिपुरी समूह, आर्या नंदे ओडिसी और पूर्णिमा अशोक एवं साथी कलाकार भरतनाट्यम समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.

प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि खजुराहो में आने वाले कला प्रेमी अपनी रुचि अनुसार पर्यटन और साहसिक गतिविधियों में भी भाग ले सकेंगे. सात दिवसीय इस आयोजन के दौरान पर्यटकों के लिए पन्ना में बेयर वैल्यू, अरुआ कैंपसाइट, आर्यन कैंप (मंडला) और खजुराहो में वीर कैंपिंग फार्म में नाइट कैंपिंग, पश्चिम समूह के मंदिरों से पूर्वी समूह के मंदिरों तक ई- बाइक टूर, ओल्ड खजुराहो और लांगुआ का विलेज टूर के साथ कुटनी डैम में जल क्रीड़ा गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी.

Source : IANS

madhya-pradesh Khajuraho Khajuraho Dance Ceremony Usha Thakurr
      
Advertisment