Karwa Chauth 2020 : आपके यहां कब दिखेगा चांद, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

आज 4 नवंबर को देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है. हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत करती हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
karwa chauth3  1

Karwa Chauth 2020 : आपके यहां कब दिखेगा चांद, जानें पूजा का मुहूर्त( Photo Credit : File Photo)

आज 4 नवंबर को देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है. हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत करती हैं. दिन भर निर्जला व्रत रखने के बाद महिलाएं शाम को चांद देखने के बाद अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. करवा चौथ में शिव-पार्वती, कार्तिक और करवा चौथ माता के अलावा चंद्रमा की भी पूजा की जाती हैं. करवा चौथ पर महिलाएं 16 शृंगार करती हैं और शाम को चंद्रमा देखने के बाद छलनी में दीपक रख कर पति को देखती है. इसके बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस शहर में कब चांद निकलेगा. 

Advertisment

आपके यहां कब निकलेगा चांद

  • दिल्ली में - 08:12 PM पर
  • पटना में - 07:47 PM
  • लखनऊ में  - 8:01 PM पर  
  • पुणे: 08:49 बजे शाम
  • नोएडा:  08:12 बजे शाम
  • कोलकाता: 07:40 बजे शाम
  • जयपुर: 08:22 बजे शाम
  • मुंबई : 08:52 बजे शाम
  • चेन्नई : 08:33 बजे शाम
  • चंड़ीगढ़:  08:09 बजे शाम
  • गुरुग्राम: 08:13 बजे शाम
  • बंगलुरू: 08:44 बजे शाम
  • हैदराबाद: 08:32 बजे शाम
  • अहमदाबाद: 08:44 बजे शाम

करवा चौथ पूजा मुहूर्त

  • पूजा समय शाम - शाम 6:04 से रात 7:19
  • उपवास समय सुबह - शाम 6:40 से रात 8:52
  • चौथ तिथि - सुबह 3:24 से 5 नवंबर सुबह 5:14 तक
  • चंद्रमा का उदय - 4 नवंबर रात 8.16 से 8:52 तक

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 करवा चौथ व्रत करवा चौथ कथा Karwa Karwa chauth Vrat करवा चौथ Karwa Chauth 2020 Karwa Chauth
      
Advertisment