Karva Chauth 2019: आपके शहर में कब निकलेगा चांद, जानें यहां

सबको चांद के उगने का बेसब्री से इंतजार होता है तो आइए यहां जानें आपके शहर में कब निकलेगा चांद..

सबको चांद के उगने का बेसब्री से इंतजार होता है तो आइए यहां जानें आपके शहर में कब निकलेगा चांद..

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Karva Chauth 2019: आपके शहर में कब निकलेगा चांद, जानें यहां

प्रतीकात्‍मक चित्र( Photo Credit : File)

आज यानी 17 अक्‍टूबर को सुहागिनों का बड़ा त्‍योहार करवाचौथ (Karva Chauth 2019) पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता रहा है. आज सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और फिर रात को चांद निकलने के बाद अर्घ्य देकर और पति का चेहरा छलनी से देखने के बाद व्रत खोलती हैं. सबको चांद के उगने का बेसब्री से इंतजार होता है तो आइए यहां जानें आपके शहर में कब निकलेगा चांद..

Advertisment
  • दिल्लीः रात 8 बजकर 19 मिनट
  • बैंगलुरु रात 8 बजकर 45 मिनट
  • कोलकाता शाम 7 बजकर 42 मिनट
  • लखनऊ रात 8 बजकर 7 मिनट
  • लुधियाना रात 8 बजकर 21 मिनट
  • चेन्नई रात 8 बजकर 32 मिनट
  • अमृतसर रात 8 बजकर 23 मिनट
  • अहमदाबाद रात 8 बजकर 48 मिनट
  • चण्डीगढ़ रात 8 बजकर 17 मिनट
  • गाजियाबाद रात 8 बजकर 18 मिनट
  • फरीदाबाद रात 8 बजकर 20 मिनट
  • पटना रात 7 बजकर 52 मिनट
  • शिमला रात 8 बजकर 15 मिनट
  • मथुरा रात 8 बजकर 20 मिनट
Advertisment