logo-image

करवा चौथ के सामानों की जरूरी List, देख लीजिए कहीं कुछ छूट तो नहीं गया

आखिरी समय तक पता चलता है कि पूजा की कोई न कोई सामग्री रह गई. ऐसे में हम आपको चौथ के सामान की पूरी लिस्ट बता रहें हैं ताकि आप निश्‍चिंत होकर पूजा अर्चना करें...

नई दिल्‍ली:

Karva Chauth 2019: सुहागिनों का महापर्व इस बार 17 अक्टूबर को पड़ रहा है. कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के दिन पड़ने वाले इस पर्व के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रहती हैं. व्रत का परायण चंद्र देव के दर्शन और पूजा पाठ के बाद पति के हाथों से पानी पीकर करती हैं. इसके लिए महिलाएं कई दिनों से तैयारी में लग जाती हैं, आखिरी समय तक पता चलता है कि पूजा की कोई न कोई सामग्री रह गई. ऐसे में हम आपको चौथ के सामान की पूरी लिस्ट बता रहें हैं ताकि आप निश्‍चिंत होकर पूजा अर्चना करें...

Karva Chauth 2019 Shopping List

  1. करवा चौथ कैलेंडर
  2. करवा चौथ की कथा की किताब
  3. मिट्टी का बना टोंटीदार करवा और ढक्कन
  4. आटे का दीया
  5. धूप या अगरबत्ती
  6. चीनी का करवा
  7. लोहे की छलनी
  8. पूजा की थाली
  9. रोली और अक्षत
  10. शहद और चीनी
  11. गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी
  12. पूजा करने के लिए कुश का आसन
  13. आठ पूरियों की अठावरी और हलवा
  14. दान के लिए दक्षिणा.
  15. दीया
  16. रूई की बत्ती
  17. सिंदूर
  18. फल
  19. फूल
  20. ड्राई फ्रूट्स
  21. कांस की तीलियां
  22. नमकीन मठ्ठियां
  23. मीठी मठ्ठियां
  24. मिठाई
  25. पानी का तांबा या स्टील का लोटा
  26. गंगाजल
  27. चंदन और कुमकुम
  28. कच्चा दूध, दही , देसी घी