Karva Chauth 2019: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, भुगतने पड़ सकते हैं परिणाम

करवा चौथ के दिन कई ऐसे काम होते हैं जो महिलाओं को करने से बचने चाहिए

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Karva Chauth 2019: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये काम, भुगतने पड़ सकते हैं परिणाम

करवा चौथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

हिंदू धर्म में करवा चौथ के त्योहार का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और फिर रात को चांद निकलने के बाद अर्घ्य देकर और पति का चेहरा छलनी से देखने के बाद व्रत खोलती हैं. करवा चौथ का त्योहार हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल ये तिथि 17 अक्टूबर को पड़ रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2019: जानिए कब और कैसे शुरू हुई करवा चौथ मनाने की परंपरा

करवा चौथ के दिन कई ऐसे काम होते हैं जो महिलाओं को करने से बचने चाहिए. आइए क्या है वो काम-

यह भी पढ़ें: करवा चौथ के सामानों की जरूरी List, देख लीजिए कहीं कुछ छूट तो नहीं गया

  • करवा चौथ के दिन महिलाओं को कैंची का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. इसके अलावा सुई-धागे और सिलाई के काम को करने से भी बचना चाहिए.
  • करवा चौथ के दिन महिलाओं को सफेद और नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इस दिन लाल या दूसरे किसी गहरे रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है.
  • करवा चौथ के दिन महिलाओं को सुबह आइना देखने से बचना चाहिए. इस दिन सबसे पहले हथेलियों को देखकर अपने ईष्ट को याद करें
  • इस दिन महिलाओं को सुहाग से जुड़ा कोई भी समान घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए. अगर कोई चीज बेकार हो गई है तो उसे करवाचौथ के बाद फेंके.

Karva Chauth donts Karva Chauth dos karva chauth date karva chauth Karva Chauth 2019
      
Advertisment