logo-image

Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर ये शुभ काम करने से आपकी परेशानियां होंगी दूर

इस साल कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को मनाई जाएगी. इसी दिन गुरु नानक जयंती भी मनाई जाएगी और इसी दिन चंद्रग्रहण भी पड़ने वाला है. हालांकि चंद्रग्रहण का भारत में कोई प्रभाव नहीं होगा. कार्तिक पूर्णिमा पर नदियों में स्नान करने की परंपरा है.

Updated on: 28 Nov 2020, 07:56 PM

नई दिल्ली:

इस साल कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को मनाई जाएगी. इसी दिन गुरु नानक जयंती भी मनाई जाएगी और इसी दिन चंद्रग्रहण भी पड़ने वाला है. हालांकि चंद्रग्रहण का भारत में कोई प्रभाव नहीं होगा. कार्तिक पूर्णिमा पर नदियों में स्नान करने की परंपरा है. माना जाता है कि इस शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और धन की कमी भी खत्‍म हो जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि कार्तिक पूर्णिमा पर क्‍या करने से आपकी परेशानियां खत्‍म हो जाएंगी.

पुराण में कहा गया है कि कार्तिक पूर्णिमा पर देवता दीपावली का त्‍योहार मनाते हैं, जिसे देव दीपावली कहा जाता है. इसी दिन भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर नाम के तीन असुर भाइयों का वध किया था, जिसके उपलक्ष्य में देवता दीपावली मनाते हैं. 

कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये काम

  • स्नान, दीपदान, पूजा, आरती, हवन और दान करें.
  • भगवान विष्णु की पूजा करें और सत्यनारायण कथा का पाठ करें.
  • सुबह जल्दी उठकर गंगाजल मिले पानी से स्नान करें. सूर्यदेव का ध्यान करते हुए जल चढ़ाएं.
  • ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. इस दिन भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती, कार्तिकेय, गणेशजी और नंदी की भी आराधना करें.