Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा पर ये शुभ काम करने से आपकी परेशानियां होंगी दूर

इस साल कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को मनाई जाएगी. इसी दिन गुरु नानक जयंती भी मनाई जाएगी और इसी दिन चंद्रग्रहण भी पड़ने वाला है. हालांकि चंद्रग्रहण का भारत में कोई प्रभाव नहीं होगा. कार्तिक पूर्णिमा पर नदियों में स्नान करने की परंपरा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
kartik purnima1

कार्तिक पूर्णिमा पर ये शुभ काम करने से आपकी परेशानियां होंगी दूर( Photo Credit : File Photo)

इस साल कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को मनाई जाएगी. इसी दिन गुरु नानक जयंती भी मनाई जाएगी और इसी दिन चंद्रग्रहण भी पड़ने वाला है. हालांकि चंद्रग्रहण का भारत में कोई प्रभाव नहीं होगा. कार्तिक पूर्णिमा पर नदियों में स्नान करने की परंपरा है. माना जाता है कि इस शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और धन की कमी भी खत्‍म हो जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि कार्तिक पूर्णिमा पर क्‍या करने से आपकी परेशानियां खत्‍म हो जाएंगी.

Advertisment

पुराण में कहा गया है कि कार्तिक पूर्णिमा पर देवता दीपावली का त्‍योहार मनाते हैं, जिसे देव दीपावली कहा जाता है. इसी दिन भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर नाम के तीन असुर भाइयों का वध किया था, जिसके उपलक्ष्य में देवता दीपावली मनाते हैं. 

कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये काम

  • स्नान, दीपदान, पूजा, आरती, हवन और दान करें.
  • भगवान विष्णु की पूजा करें और सत्यनारायण कथा का पाठ करें.
  • सुबह जल्दी उठकर गंगाजल मिले पानी से स्नान करें. सूर्यदेव का ध्यान करते हुए जल चढ़ाएं.
  • ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. इस दिन भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती, कार्तिकेय, गणेशजी और नंदी की भी आराधना करें.

Source : News Nation Bureau

Kartik Purnima Snan एमपी-उपचुनाव-2020 Kartik Purnima Katha Kartik Purnima 2020 देव दिवाली कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान
      
Advertisment