Advertisment

Karj Mukti Ke Upay aur Totke: क्या आपका कर्ज़ा नहीं उतर रहा, ये उपाय कर्जे से दिलाएंगे मुक्ति 

Karj Mukti Ke Upay: अगर लोन के बोझ तले आप दबते जा रहे हैं तो ये उपाय आपको राहत दे सकते हैं. कई बार हमारे लाख चाहने पर भी कर्जा नहीं उतरता ऐसे में हमें क्या करना चाहिए आइए जानते हैं.

author-image
Sushma Pandey
New Update
karj mukti ke upay aur totke what is the easiest way to get rid of debt

Karj Mukti Ke Upay aur Totke( Photo Credit : freepik.com )

Advertisment

Karj Mukti Ke Upay aur Totke: कई बार हमारे लाख चाहने पर भी हमारा कर्ज़ा उतरता ही नहीं है उल्टा और चढ़ता चला जाता है. कारण आय से ज्यादा व्यय या फिर किसी डील का ना होना या फिर किसी कारण पैसों का रुक जाना या बनते काम बिगड़ जाना हो सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप ये चमत्कारी ज्योतिषीय उपाय जान लें. किसी भी कारण कर्ज़ा चढ़ना जीवन में तनाव पैदा करता है अगर आप कर्ज़ों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो भगवान का नाम लेकर इन उपायों को करके देख सकते हैं. ये उपाय कारोबारियों के लिए हैं. आपके बिज़नेस को लोन फ्री बनाने वाले ये उपाय कई लोगों के लिए कारगर भी सिद्ध हो चुके हैं. 

इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस है तो...

अगर आपका इंपोर्ट एक्सपोर्ट का कारोबार है तो एक दक्षिणावर्ती शंख हमेशा लाल रंग की थैली में बांधकर श्री लक्ष्मी जी की प्रतिमा के पास दुकान या ऑफिस में रखना चाहिए 

पैसा फंसा हुआ है तो...

अगर कोई आपके कारोबार का पैसा वापस नहीं दे रहा है या आपके ऊपर bank का loan अधिक होने के कारण interest बढ़ रहा है तो आप गाय के खुर यानि पैर की मिटटी, किसी भी मंदिर के द्वार की मिटटी, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के द्वार की मिटटी और अस्तबल यानि घुड़साल की मिटटी एक ताम्बे के लोटे में भरकर दुकान में रखे उस मिटटी में सात अगरबत्ती गिनकर डेली लगाएं और घर जाते समय पांच अगरबत्ती गिनकर लगाएं तो ऐसा डेली करने से व्यवसाय में वृद्धि होगी और क़र्ज़ उतरने लगेगा

तो आप इन उपायों की मदद से अब अपने कर्ज़ों से निजात पा सकते हैं. लोन किसी भी तरह का कितना भी हो अगर आप सच्ची श्रद्धा और विश्वास से कोई भी उपाय करते हैं तो भगवान का आशीर्वाद आपको मिलता है. देर सवेर सही लेकिन आपकी समस्या का समाधान हो जाता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi upay Religion Karj totke for karz mukti totke karz se chutkara kaise payein Karj Mukti Ke Upay aur Totke
Advertisment
Advertisment
Advertisment