Karama Puja 2020 : क्‍यों की जाती है करमा पूजा, जानें भाई-बहन के पवित्र पर्व के बारे में

करमा पर्व 2020 (Karam Puja 2020) : बिहार और झारखंड में आज 29 अगस्‍त को करमा पर्व प्रमुखता से मनाया जा रहा है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को हर साल यह पर्व मनाया जाता है.

करमा पर्व 2020 (Karam Puja 2020) : बिहार और झारखंड में आज 29 अगस्‍त को करमा पर्व प्रमुखता से मनाया जा रहा है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को हर साल यह पर्व मनाया जाता है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Karama Puja

क्‍यों की जाती है करमा पूजा, जानें भाई-बहन के पवित्र पर्व के बारे में( Photo Credit : File Photo)

करमा पर्व 2020 (Karam Puja 2020) : बिहार और झारखंड में आज 29 अगस्‍त को करमा पर्व प्रमुखता से मनाया जा रहा है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को हर साल यह पर्व मनाया जाता है. भाई-बहन के स्नेह और प्रेम की निशानी के रूप में मनाया जाने वाला यह पर्व अगले 3 दिन तक चलेगा. कल 30 अगस्त को महिलाएं निर्जला उपवास रहेंगी और शाम को आंगन में करम पौधे की डाली गाड़कर पूजा करेंगी. क्‍या आपको पता है करमा पर्व क्‍या है और क्‍यों मनाया जाता है? आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की पौराणिक कथा:

Advertisment

करमा और धरमा की पौराणिक कथा

कहा जाता है कि कर्मा और धर्मा नामक दो भाइयों ने अपनी बहन की रक्षा के लिए जान को दांव पर लगा दिया था. दोनों भाई गरीब थे और उनकी बहन भगवान से हमेशा सुख-समृद्धि की कामना करते हुए तप करती थी. बहन के तप के बल पर ही दोनों भाइयों के घर में सुख-समृद्धि आई थी. इस एहसान के फलस्‍वरूप दोनों भाइयों ने दुश्मनों से बहन की रक्षा करने के लिए जान तक गंवा दी थी. इसी के बाद से इस पर्व को मनाने की परंपरा शुरू हुई.

इसके अलावा इस पर्व से जुड़ी एक और कहानी है. एक बार कर्मा परदेस गया और वहीं जाकर व्यापार में रम गया. बहुत दिनों बाद जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि उसका छोटा भाई धर्मा करमडाली की पूजा में लीन है. धर्मा ने बड़े भाई के लौटने पर कोई खुशी नहीं जताई और पूजा में ही लीन रहा. इस पर कर्मा गुस्‍सा गया और पूजा के सामान को फेंककर झगड़ा करने लगा. धर्मा चुपचाप सहता रहा. वक्त के साथ कर्मा की सुख-समृद्धि खत्म हो गई. आखिरकार धर्मा को दया आ गई और उसने अपनी बहन के साथ देवता से प्रार्थना की कि भाई को क्षमा कर दिया जाए. एक रात कर्मा को देवता ने स्वप्न में करमडाली की पूजा करने को कहा. कर्मा ने वहीं किया और सुख-समृद्धि लौट आई.

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां सामान्‍य मान्‍यताओं पर आधारित हैं.)

Source : News Nation Bureau

करमा पूजा करमा पर्व करमा-धरमा कर्मा-धर्मा कर्मा पूजा कर्मा पर्व Karama Puja Karama Parv
      
Advertisment