Kamada Ekadashi 2025: कामदा एकादशी व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं, यहां जानिए सबकुछ

Kamada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में कामदा एकादशी व्रत का खास महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है और व्रत के दौरान विशेष नियमों का पालन किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
vishnu

Kamada Ekadashi 2025 freepik

Kamada Ekadashi 2025: कामदा एकादशी व्रत का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है और व्रत के दौरान विशेष नियमों का पालन किया जाता है. इससे लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उन्हें जीवन भर विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसी मान्यता है कि कामदा एकादशी का व्रत करने से ब्रह्महत्या और अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है. 

Advertisment

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस साल कामदा एकादशी 07 अप्रैल 2025 को रात्रि 08 बजे से शुरू होगी और इसका समापन 08 अप्रैल को रात्रि 09: 12 मिनट पर होगी. उदया तिथि के अनुसार कामदा एकादशी 08 अप्रैल को मनाई जाएगी और इसका समापन 09 अप्रैल 2025 को होगा. व्रतधारी लोग 09 अप्रैल को प्रातः 06:02 बजे से 08:34 बजे तक पारण कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कामदा एकादशी के उपवास में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.

कामदा एकादशी व्रत में खाएं ये चीजें

कामदा एकादशी व्रत में सभी प्रकार के फल खाए जा सकते हैं, जैसे सेब, केला, अंगूर, पपीता, अनार इत्यादि.
आलू, कद्दू, लौकी, खीरा, टमाटर, पालक, गाजर और शकरकंद जैसी सब्जियां भी खाई जा सकती हैं.
एकादशी व्रत में दूध, दही, पनीर और मक्खन जैसी चीजें खाई जा सकती हैं.
आप बादाम, काजू, तेल और मूंगफली चिप्स जैसे सूखे मेवे भी खा सकते हैं.
इसके अलावा मूंगफली का तेल, घी या सूरजमुखी का तेल जैसे तेलों का सेवन कर सकते हैं
कामदा एकादशी के व्रत के दौरान आप सेंधा नमक और चीनी का सेवन कर सकते हैं.

व्रत में ये चीजें में न खाएं

कामदा एकादशी व्रत में गेहूं, चावल और दाल जैसे अनाज नहीं खाएं.
व्रत में प्याज और लहसुन जैसी सब्जियां नहीं खानी चाहिए.
एकादशी व्रत में मांस, मछली और अंडे का सेवन न करें.
शराब और धूम्रपान का सेवन करना भी इस व्रत में वर्जित माना जाता है.
गर्म मसाले, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर जैसे मसाले भी इस व्रत के दौरान नहीं खाने चाहिए.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

kamada ekadashi story kamada ekadashi puja vidhi Kamada Ekadashi shubh Muhurat kamada ekadashi kamada ekadashi vrat katha Kamada Ekadashi 2025
      
Advertisment