Advertisment

Jyeshta Month 2023: कल से होने वाली है ज्येष्ठ महीने की शुरुआत, भूलकर भी न करें ये काम

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह में वरुण देव की खास पूजा करने का विशेष विधि-विधान है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Jyeshta Month 2023

Jyeshta Month 2023( Photo Credit : newsnation )

Advertisment

Jyeshta Month 2023: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह में वरुण देव की खास पूजा करने का विशेष विधि-विधान है. वहीं दिनांक 06 मई दिन शनिवार को ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो रही है. जिसमें सूरज की तेज किरणें धरती पर पड़ती है और गर्म हवाएं चलती है. इसलिए इस महीन में खस वरुण देव की पूजा की जाती है. इस दौरान पानी की बर्बादी करने से बचना चाहिए, वहीं इस दिन कुछ ऐसे नियम भी हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. वरना आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि ज्येष्ठ माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें - Vastu Tips 2023 : घर के इस दिशा में झाड़ू रखना होता है शुभ, जानें क्या है नियम

ज्येष्ठ माह में करें ये काम 

1. हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह में सिर्फ एक बार ही सोना चाहिए. दोपहर में सोने से बचना चाहिए. ऐसा माना जाता है, ज्येष्ठ माह में सोने से कई तरह की बीमारियां होती है. इस मौसम में लोग अक्सर सो जाते हैं, लेकिन इस माह में सोने से बचना चाहिए. 

2. ज्येष्ठ माह में 1 से 4 बजे तक बाहर जाने से बचें. इस दौरान सूरज की तीखी किरणों से आपके सेहत और त्वचा खराब हो सकती है. इस समय सूती के कपड़े खासकर पहनें और सत्‍तू, नींबू पानी, जलजीरा, खीरा, तरबूज जैसी ठंडी चीजों का सेवन करें.

3. इस माह में पानी की बर्बादी करने से बचें. इससे देवी-देवता नाराज हो जाते हैं. इस समय का पानी फालतु खर्च करना धन खर्च करने के बराबर है. इसलिए पानी बहुत सोच-समझकर खर्च करें. 

4. ज्येष्ठ माह में मंगलवार का दिन बहुत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह में पैसों की लेन-देन करने से बचना चाहिए. मंगलवार के दिन पैसों की लेन-देन करनेसे आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. 

ये भी पढ़ें - Samudrik Shastra 2023 : पैर की अंगुली की बनावट से जानें अपना भाग्य, देते हैं ये संकेत

5. ज्येष्ठ के महीने में घर पर आए जरूरतमंद को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए. अपने सामर्थ्‍य के हिसाब से पानी, शरबत, अन्‍न, फल, धन आदि का दान अवश्य दें. 

Jyeshta Month 2023 Upay Jyeshta Month Vrat 2023 news nation videos Jyeshta Month 2023 Date Jyeshta Month 2023 Jyeshta Month vrat tyoahr news nation live
Advertisment
Advertisment
Advertisment