Jyeshtha Month 2022 Remedies: टूट पड़ा है मुसीबतों का पहाड़ और आ गई है वैवाहिक जीवन में दरार, तो बिना देरी किये 17 जून तक करें ये काम

Jyeshta Month 2022 Remedies: बीती 17 मई से ज्‍येष्‍ठ का महीना शुरू हो चुका है और यह 14 जून तक रहेगा. इस महीने में सूर्य और वरुण देव की उपासना की जाती है, साथ ही इस महीने में हनुमान जी और शनि देव की प्रमुखता से पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

Jyeshta Month 2022 Remedies: बीती 17 मई से ज्‍येष्‍ठ का महीना शुरू हो चुका है और यह 14 जून तक रहेगा. इस महीने में सूर्य और वरुण देव की उपासना की जाती है, साथ ही इस महीने में हनुमान जी और शनि देव की प्रमुखता से पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
Jyeshtha Month 2022 Remedies

आ गई है वैवाहिक जीवन में दरार, तो बिना देरी किये 17 जून तक करें ये काम( Photo Credit : Social Media)

Jyeshta Month 2022 Remedies: हिंदू कैलेंडर में तीसरे महीने को ज्‍येष्‍ठ का महीना कहते हैं. इस महीने में सूर्य की तीखी किरणें धरती पर पड़ती हैं. इसलिए इस महीने में जल, छाता, जूते, रस वाले फलों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. बीती 17 मई से ज्‍येष्‍ठ का महीना शुरू हो चुका है और यह 14 जून तक रहेगा. इस महीने में सूर्य और वरुण देव की उपासना की जाती है, साथ ही इस महीने में हनुमान जी और शनि देव की प्रमुखता से पूजा-अर्चना करनी चाहिए. धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार हनुमान जी और शनि देव को ज्‍येष्‍ठ मास बेहद प्रिय है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: 7 Signs Of Become Rich: इन सात चीजों का दिखना है आपके अमीर होने का संकेत, मां लक्ष्मी के आशीष को न करें नजरअंदाज

बुढ़वा मंगल को करें ये काम 
- ज्‍येष्‍ठ महीने के हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें, संभव हो तो व्रत करें. उन्‍हें सिंदूर का लेप लगाएं, चोला चढ़ाएं. 

- मगध के लड्डुओं या हलवा-पूरी का भोग लगाएं. हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें. इस दिन जल से भरा घड़ा दान करें. 

- गरीबों को भोजन कराएं. इससे संकटमोचक हनुमान प्रसन्‍न होकर सारे दुख दूर कर देंगे. साथ ही इससे कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होंगे. 

ज्‍येष्‍ठ मास के हर शनिवार को करें ये उपाय 
- ज्‍येष्‍ठ महीने के हर शनिवार को शनि देव की पूजा करें. इसी महीने की अमावस्‍या को शनि देव का जन्‍म हुआ था. 

- इस साल शनि जयंती के दिन सोमवती अमावस्‍या है. इस दिन पितरों का तर्पण-श्राद्ध करें. इससे पितृ प्रसन्‍न होकर आशीर्वाद देंगे. 

- साथ ही शनिवार को काले तिल, काले कपड़े, उड़द का दान करें. ऐसे लोग जो शनि की साढ़े साती, ढैय्या, काल सर्प योग से पीड़ित हैं. 

- उन्‍हें शनि जयंती के दिन यह उपाय जरूर कर लेने चाहिए, इससे उन्‍हें मुसीबतों से काफी राहत मिलेगी. 

Shani Dev hanuman ji shani sadhe sati shani dhahiya shani jayanti 2022 Jyeshtha month 2022 Jyeshta month 2022 Jyeshta month date and time Jyeshta Month 2022 Remedies budhwa mangal Jyeshtha month timing Jyeshtha month significance
      
Advertisment