/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/03/feature-image59-40.jpg)
June Gochar 2024( Photo Credit : NEWS NATION)
June Gochar 2024: जून का महीना शुरू हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से जून का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि इस महीने कई बड़े ग्रह गोचर करने वाले हैं जिसका प्रभाव सभी 12 राशि वाले जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन इन राशियों को इस दौरान बेहद सतर्क रहना होगा. ये राशि वाले फूंक-फूंककर कदम रखें. आइए जानते हैं इसमें कहीं आपकी राशि तो नहीं शामिल. लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि जून में 4 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. जिसमें 1 जून को बुध का गोचर पहले ही हो चुका है. इसके बाद जून में मंगल, शुक्र और सूर्य का गोचर होने वाला है.
1. वृष राशि
जून माह में 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. जिसकी वजह से मिथुन राशि वाले जातकों के लिए सावधान रहना होगा. इस दौरान इन्हें संभलकर रहने की जरूरत है. वाद-विवाद से दूर रहें. इस दौरान अगर कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो अभी न करें. व्यापार में कुछ परेशानी आ सकती है.
2. तुला राशि
4 ग्रहों का राशि परिवर्तन कन्या राशि वाले जातकों के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा रहा है. इस दौरान इन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. लेनदेन में सावधानी बरतें. अधिक खर्च न करें. ग्रहों के लिहाज से जून का महीना आपके लिए तनावपूर्ण साबित हो सकता है.
3. वृश्चिक राशि
जून में हो रहे ग्रह गोचर की वजह से वृश्चिक राशि वाले जातकों को सावधान रहना होगा. बिजनेस से जुड़े लोग सर्तक रहें. इस दौरान किसी पर भी आंख मूंद कर विश्वास ना करें. कार्यस्थल पर सावधान रहें. आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
4. कुंभ राशि
यह राशि परिवर्तन कुंभ राशि वाले जातकों के लिए अशुभ साबित होगा. इस दौरान आपके करियर में समस्या आ सकती है. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. विनम्रता से काम लें और बड़ों की राय जरूर लें. नौकरीपेशा हैं तो कार्यस्थल पर सतर्क रहें. सेहत का ध्यान रखें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
ये भी पढ़ें -
Source(News Nation Bureau)