फलदायी जया एकादशी का व्रत कल, जानें शुभ मुहूर्त और पौराणिक कथा (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
Jaya Ekadashi 2021 : सनातन धर्म में एकादशी तिथि का काफी महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने दो एकादशी तिथि आती है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी (Jaya Ekadashi 2021) कहा जाता है. इस दिन के व्रत का बहुत महत्व है. माना जाता है कि जया एकादशी व्रत रखने से पिशाच योनि से मुक्ति मिलती है. इस बार जया एकादशी का व्रत कल यानी 23 फरवरी 2021 (मंगलवार) को रखा जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी का व्रत करने से धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) एवं विष्णु भगवान (God Vishnu) की कृपा बनी रहती है. जया एकादशी के दिन जो भक्त श्रीहरि विष्णु भगवान का सुमिरन करता है, वह सभी प्रकार के डर से मुक्त हो जाता है. आज हम आपको जया एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि के बारे में बताएंगे.
जया एकादशी शुभ मुहूर्त
जया एकादशी पूजा विधि
जया एकादशी का महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत काल में युधिष्ठिर और अर्जुन को एकादशी व्रत के महत्व के बारे में बताया था. श्रीकृष्ण के कहने पर ही युधिष्ठिर ने एकादशी व्रत किया था. पद्म पुराण में वर्णित कथा के अनुसार, धर्मराज युधिष्ठिर भगवान श्रीकृष्ण से पूछते हैं कि माघ शुक्ल की एकादशी का महात्म्य क्या है. इस पर श्रीकृष्ण कहते हैं कि जया एकादशी के दिन व्रत करने से भूत-प्रेत जैसी योनियों से मुक्ति मिलती है. इस दिन भगवान श्रीहरि का विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. बताया जाता है कि एकादशी व्रत करने से सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.