Advertisment

January 2025 Panchak Dates: जनवरी के ये 5 दिन हैं बेहद अशुभ, इस दिन से लगने जा रहा है चोर पंचक, गलती से भी न करें कोई मंगल कार्य

January 2025 Panchak Dates: साल 2025 का पहला पंचक लगने जा रहा है. हर महीने 5 ऐसे अशुभ दिन आते हैं जिनके दौरान किसी भी तरह का कोई शुभ काम करना मना होता है.

author-image
Inna Khosla
New Update
February Panchak 2025 Dates

Chor Panchak Photograph: (News Nation)

Advertisment

January 2025 Panchak Dates: नए साल के पहले हफ्ते में ही पंचक लग रहा है. इस दौरान गलती से भी कोई शुभ कार्य न करें. हिंदू धर्म में पंचक के साए में किए जाने वाले कार्यों को अशुभ माना जाता है. अगर आप गृह प्रवेश करने का प्लान बना रहे हैं, नई गाड़ी ले रहे हैं या कोई बड़ी डील साइन करने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें. यही नहीं इस दौरान शादी के रिश्ते की बात भी आगे नहीं बढ़ानी चाहिए. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि जो भी काम इस समय के बीच में किए जाए हैं उनके फल अशुभ मिलते हैं. साल 2025 का पहला पंचक कब लगने जा रहा है और ये कितना अशुभ है आइए जानते हैं.

साल 2025 का पहला पंचक कब लगेगा? 

साल के पहले महीने में जो पंचक तिथि पड़ रही है वो शुक्रवार के दिन आएगी. शुक्रवार से शुरू होने वाले पंचक के साए को शास्त्रों में चोर पंचक कहा जाता है. कल 3 जनवरी को शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजकर 47 मिनट से 7 जनवरी शाम 5 बजकर 50 मिनट तक चोर पंचक रहेगा. 

चोर पंचक में गलती से भी न करें ये काम 

साल का पहला शुक्रवार इस बार शुभ योग में शुरू नहीं होने वाला. ये दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है. सनातन धर्म (sanatan dharm) के अनुसार अगर शुक्रवार के दिन से पंचक काल प्रारंभ होता है तो ये चोर पंचक कहलाता है. इस दौरान गलती से भी यात्रा पर नहीं निकलना चाहिए. धन हानि से बचने के लिए पंचक में किसी भी तरह का लेन-देन न करें. व्यापार के नए सौदे करने के लिए थोड़ा इंतजार करें. इस समय किए गए शुभ कार्यों में किसी न किसी तरह की अड़चनें आती हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Chor Panchak Panchak 2025 January Panchak
Advertisment
Advertisment
Advertisment