/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/11/ram-sita-93.jpg)
Janki Jayanti( Photo Credit : फाइल फोटो)
हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाने वाली जानकी जयंती इस साल 16 फरवरी को मनाई जाएगी. सुहागिन महिलाओं के लिए इस दिन का खास महत्व है. इस दिन को सीता अष्टमी भी कहा जाता है. दरअसल माता सीता जनक की पुत्री थीं इसलिए मां जानकी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मां सीता की विशेष पूजा की जाती है. महिलाएं इस दिन व्रत रखती है और पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं.
यह भी पढ़ें: 59 साल बाद महाशिवरात्रि पर बना रहा है विशेष संयोग, 5 राशि वाले होंगे मालामाल
क्या है जानकी जयंती का महत्व?
माता सीता के जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाने वाला ये दिन काफी फलदायी होता है. इस दिन भगवान राम औऱ देवी सीता की घर में पूजा करना काफी शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान हर इच्छा पूरी करते हैं. इस दिन मंदिरों में भी भक्तो का तातां लगा रहता है. मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त भगवान राम और माता सीता की श्रद्धा भाव से पूजा करता है उसे 16 महा दान का फल और पृथ्वी दान का फल प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020: इस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त
माता सीता की कृपा पाने के लिए इस मंत्र का करें जाप
जानकी जयंती या सीता अष्टमी के दिन महिलाओं को पूीजा के बाद ऊं श्री सीताय नम: मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए-
Source : News Nation Bureau