/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/04/74-buddhaamarnath.jpg)
बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर के पुंछ में बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के छठे जत्थे का विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने स्वागत किया। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी के दर्शन किये। बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी के मंदिर के दर्शनों के बिना अमरनाथ की कथा ही नहीं, बल्कि अमरनाथ यात्रा भी अधूरी है।
गुरूवार को जम्मू से रवाना हुए यात्रियों के छठे जत्थे का पहले सुंदरबनी, नौशहरा में स्वागत किया गया और बाद में यात्रा राजौरी के दलोगड़ा गांव जत्था पहुंचा। पांचवें जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं शुक्रवार की सुबह श्रद्धालु शिव खोड़ी के दर्शन करने के उपरांत जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे।
तस्वीर में नजर आ रहा है कि श्रद्धालु बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े है। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच दर्शन किये।
Jammu and Kashmir: Devotees continue to throng Buddha Amarnath Yatra in Poonch; security arrangements in place. pic.twitter.com/vTsAacFN4r
— ANI (@ANI_news) August 4, 2017
और पढ़ें: रक्षाबंधन पर लगेगा चंद्रग्रहण, जानें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का शुभ समय
Source : News Nation Bureau