Jain Religion: जैन मुनि हमेशा बिना कपड़ों के क्यों रहते हैं? जानें जैन धर्म की परंपरा

Jain Dharm Rituals: जैन साधुओं का निर्वस्त्र रहना केवल बाहरी दिखावा नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन के प्रति गहरे आध्यात्मिक दृष्टिकोण को दर्शाता है. उनका निर्वस्त्र रहना उनके तप, त्याग और सादगी की भावना को प्रकट करता है.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Jain Dharm Rituals

Jain Dharm Rituals: अगर आपने कभी जैन साधुओं को देखा होगा तो आपने गौर किया होगा कि इनमें से कुछ बिना कपड़ों के रहते हैं.  यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है कि आखिर क्यों ये साधु कपड़े नहीं पहनते. बता दें कि देश में दो ही तरह के लोग बिना कपड़ों के नजर आते हैं, पहला नागा साधु और दुसरा जैन अनुयायी. हालांकि जैन धर्म के अनुयायी दो मुख्य प्रकार के होते हैं, एक दिगंबर और दूसरा श्वेतांबर. श्वेतांबर साधु सफेद कपड़े पहनते हैं, जबकि दिगंबर साधु बिना कपड़ों के रहते हैं.  लेकिन, दिगंबर साधुओं का बिना कपड़े रहना केवल बाहरी रूप नहीं, बल्कि उनके तप, त्याग और साधना की गहरी सोच को दर्शाता है. 

Advertisment

दिगंबर साधु निर्वस्त्र क्यों होते हैं?

जैन मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ने इस विषय पर महत्वपूर्ण बात कही है.  उन्होंने बताया कि दिगंबर साधु नग्न नहीं होते, बल्कि वे चारों दिशाओं को अपने वस्त्र के रूप में मानते हैं.  उनका कहना है कि वो नग्न नहीं, बल्कि उन्होंने दिशाओं को ओढ़ लिया है. उनके लिए कपड़े केवल  वस्तुएं हैं जो समय के साथ गंदे होते हैं, फटते हैं और धोने की जरूरत होती है. लेकिन दिगंबर साधु अपने शरीर और मन को इस भौतिकता से परे मानते हैं. 

वस्त्रों की जरूरत क्यों नहीं?

दिगंबर साधुओं का मानना है कि वस्त्रों की जरूरत तब पड़ती है जब व्यक्ति विकारों से घिरा होता है.  उनके अनुसार, वस्त्र विकारों को छुपाने का साधन होते हैं.  एक साधु, जिसने अपने मन और आत्मा को इन विकारों से मुक्त कर लिया है, उसे कपड़ों की कोई आवश्यकता नहीं है.  साधुओं का जीवन शुद्धता, सादगी और त्याग पर आधारित होता है, इसलिए उनका निर्वस्त्र रहना उनके शुद्ध और विकारमुक्त जीवन का प्रतीक है.

दिगंबर साधु न केवल कपड़ों का त्याग करते हैं, बल्कि वे अपने जीवन के हर भौतिक सुख-सुविधा से दूर रहते हैं. उनका जीवन पूरी तरह तपस्या और साधना में समर्पित होता है.  जब वे इतने वृद्ध हो जाते हैं कि खड़े होकर भोजन नहीं कर सकते, तो वे अन्न और जल का भी त्याग कर देते हैं.  उनका लक्ष्य मोक्ष प्राप्त करना होता है और इसके लिए वे हर सांसारिक बंधनों को छोड़ देते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Religion Religion News Jain jain religion facts jain religion jain muni kapde kyon nahin pehnate Jain Dharm Rituals
      
Advertisment