Advertisment

Jagannath Temple Bhog: दुनिया की सबसे बड़ी रसोई में बनता है भगवान जगन्नाथ पुरी के लिए 56 भोग का महाप्रसाद

Jagannath Temple Bhog: उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ का मंदिर चमत्कारी मंदिर है. ऐसे कई रहस्य हैं जिनके बारे में वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए. दुनिया की सबसे बड़ी रसोई में बनने वाले भोग से जुड़े रहस्यों के बारे में जानिए

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Jagannath Temple Mysteries mahaprasad know facts about worlds largest kitchen 56 bhog

Jagannath Puri Mandir Bhog( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Jagannath Temple Bhog: भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के बाद 56 भोग का महाप्रसाद खाने के लिए देश विदेश से लाखो भक्तगण हर साल यहां आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी रसोई में बनने वाले इस प्रसाद को महाप्रसाद क्यों कहते हैं. उड़ीसा स्थित जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद के बारे में एक कहानी है. कहते हैं कि एक बार महाप्रभु वल्लभाचार्य एकादशी व्रत के दिन जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. व्रत के दिन वहां वल्लभाचार्य को किसी ने प्रसाद दिया. वल्लभाचार्य ने वो प्रसाद लिया और उन्होंने स्तवन करते हुए दिन के बाद रात भी बिता दी। अगले दिन द्वादशी को स्तवन समाप्त होने पर उन्होंने प्रसाद को ग्रहण किया. जिसके बाद 'प्रसाद' को 'महाप्रसाद' का गौरव प्राप्त हुआ. 

इसे दुनिया की सबसे बड़ी रसोई क्यों कहते हैं

उड़ीसा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ पुरी की रसोई दुनिया की सबसे बड़ी रसोई है इसमें मिट्टी और ईंट से बने 240 चूल्हे हैं. 500 रसोइए 300 सहयोगियों के साथ मिलकर लाखों लोगों के लिए 56 भोग बनाते हैं. हर चूल्हे पर 9 बर्तन एक के ऊपर एक रखकर खाना पकाया जाता है.  नंबर 9 नवग्रह, 9 अनाज और 9 दुर्गाओं का भी प्रतिनिधित्व करता है. इस प्रक्रिया में शीर्ष बर्तन में सामग्री पहले पकती है फिर क्रमश: नीचे की तरफ एक के बाद एक पकती जाती है अर्थात सबसे ऊपर रखे बर्तन का खाना पहले पक जाता है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है.

एक दिन में कितने लोगों के लिए बनता है प्रसाद

कहा जाता है कि मंदिर में प्रतिदिन प्रसाद 20 हजार लोगों के लिए ही बनाया जाता है लेकिन त्योहार वाले दिन 50 हजार लोगों के लिए बनाया जाता है लेकिन कहा जाता है कि यदि किसी दिन लाखों लोग भी आ जाए तो भी वह प्रसाद ग्रहण करके ही जाते हैं.

भोग का प्रसाद किस चमत्कारी कुएं के पानी से बनाते हैं

भगवान के भोग को मंदिर के पास 2 कुओं के पानी से ही तैयार किया जाता है जिसका नाम है गंगा-जमुना. 

publive-image

प्रसाद तैयार होने के बाद सबसे पहले किसे भोग लगाते हैं

जब खाना तैयार हो जाता है तब यहां पर विमलादेवी नाम से माता पार्वती का एक मंदिर है. महाप्रसाद बनने के बाद सबसे पहले माता पार्वतीजी को भोग लगाया जाता है इसी के बाद भगवान जगन्नाथ को भोग चढ़ता है. ऐसी मान्यता है कि एक बार माता लक्ष्मी ने भगवान की इच्‍छा से ही नारदमुनि को यह प्रासाद भगवान की अनुपस्थि में दे दिया था. तभी से यह परंपरा है कि भगवान के समक्ष भोग ग्रहण नहीं किया जाए.
तो 56 भोग से जुड़ी इस जानकारी के बाद अब आप जब भी भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन करने जाएंगे तो महाप्रसाद ग्रहण करते समय इन बातों का ध्यान जरूर करेंगे...
इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए न्यूज़ नेशन पर आप हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.

Source : News Nation Bureau

prasad bhog Jagannath Yatra 2023 Jagannath Rath Yatra 2023 puri jagannath mandir bhog Jagannath Temple mahaprasad
Advertisment
Advertisment
Advertisment