Girls in Dreams: सपने में लड़कियों को देखना शुभ होता है या अशुभ, जानें स्वप्न शास्त्र क्या कहता है

Swapna Shastra: सपने तो सब देखते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हे लड़कियों के सपने आते हैं. ऐसे सपने क्या संकेत देते हैं. ये आपके लिए शुभ होते हैं या अशुभ आइए जानते हैं. 

author-image
Inna Khosla
New Update
see girls in dreams know what Swapna Shastra says

see girls in dreams know what Swapna Shastra says

Girls in Dreams: स्वप्न शास्त्र में सपनों की व्याख्या की गयी है. हर सपना कोई न कोई संकेत देता है. कुछ सपने देखना शुभ होता है तो कुछ सपनों को आने वाले जीवन के लिए गंभीर संकेत माना जाता है. अगर आप सपने में लड़कियों को देखते हैं तो ये शुभ है या अशुभ अब हम ये जानेंगे. जरूरी नहीं है कि इस तरह के सपने सिर्फ पुरुषों को ही आएं, ये किसी को भी आ सकते हैं. अगर आपको किसी लड़की विशेष का सपना आता है या फिर अनजान लड़कियां आपको सपने में नज़र आती है तो इसका आपके लिए क्या अर्थ है, निकट भविष्य में ये किस घटना का संकेत दे रहे हैं आइए जानते हैं. 

Advertisment

किसी भी व्यक्ति को धनलाभ से पहले खुबसूरत महिला का सपना आ सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको एक बार या लगातार खूबसूरत लड़की या लड़कियों के सपने आ रहे हैं तो समझ लें कि आपको जल्द अचानक धनलाभ होने वाला है. 

शांत बैठी स्त्री के सपने का संकेत भी शुभ होता है. इसे देखने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है. धन के मामले में स्थिरता आती है. खर्च घटते हैं और सेविंग होने लगती है. 

सपने में बाते करती हुई खुबसूरत स्त्री का दिखना इस बात का संकेत होता है कि आपको समाज में अब मान-सम्मान मिलने वाला है. हर ओर आपकी सराहना होगी. 

बड़े-बड़े झुमके पहने स्त्री का सपना अगर आप देखते हैं तो समझ लें कि आपको जल्द ही मनचाही खुशखबरी सुनने को मिलेगी. आपकी कोई बिजनेस डील पक्की हो सकती है, शादी की बात बन सकती है या जिस बारे में आप लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं वो भी पूरा हो सकता है. 

कुरूप काली स्त्री के सपने में दिखना जिसने काले वस्त्र पहने हैं अगर ये दिखाई दे तो यह अशुभ स्वप्न माना जाता है. किसी दुर्घटना या अशुभ समाचार का संकेत है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi auspicious swapna shastra Swapna Shastra
      
Advertisment