/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/07/17-23.jpg)
International Womens Day 2023( Photo Credit : Social Media )
International Womens Day 2023 : जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र से आप अपने बारे में जान सकते हैं, ठीक वैसे मूलांक के अनुसार भी आप अपने बारे में सबकुछ पता लगा सकते हैं. मूलांक आप अपने अंक तिथि को जोड़कर जो भी सिंगल डिजिट आती है, उसे मूलांक कहते हैं. जैसे कि जिनकी जन्म तिथि 23 सितंबर है, तो आप 2+3 करेंगे, तो 5 आएगा. तो आपको मूलांक नंबर 5 होगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में जन्म तिथि के हिसाब से बताएंगे कि ये महिलाएं कैसी होती है और इन महिलाओं को कौन सी गलती करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें - Shab-E-Barat 2023: आज है शब-ए- बारात, यहां है पूरी जानकारी
मूलांक-1 (जैसे कि 1,10,19,28)
मूलांक 1 वाले जातकों के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. जो ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं, इन मूलांक वाली महिलाएं प्रतिभाशाली के साथ-साथ कौशल से अपने घर-परिवार को चलाती है.
मूलांक-2 (जैसे कि 2,11,20,19)
जिन महिलाओं को मूलांक 2 है. वह कोमल हृदय और सुंदर व्यक्तित्व वाली होती है. ये सरकारी नौकरी, शिक्षा के क्षेत्र, रियल एस्टेट और फैशन में अपना नाम कमाती हैं.
मूलांक-3 ( जैसे कि 3,12,21,30)
जिन महिलाओं का मूलांक 3 है, उनके स्वामी ग्रह गुरु हैं. ये समाज में प्रेरणा का स्तोत्र बनती हैं.
मूलांक-4( जैसे कि 4,13,22,31)
जिन महिलाओं का मूलांक 4 है. उनके स्वामी ग्रह राहु हैं. ये निडर , साहसी, अविष्कारी मानी जाती है. ये मीडिया, साहित्य, लेखन और ज्योतिष में अपना नाम ऊंचा करती हैं.
मूलांक-5 (जैसे कि 5,14,23)
जिन महिलाओं का मूलांक 5 है. उनके स्वामी ग्रह बुध हैं. ये पर्यटन के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं.
मूलांक-6 ( जैसे कि 6,15,24 )
जिन महिलाओं का मूलांक 6 है, ये सौंदर्य और ऐश्वर्य की प्रतीक मानी जाती हैं. ये फिल्म, फैशन, फूड इंजस्ट्री, इत्र इंडस्ट्री में अपना नाम कमाती हैं.
मूलांक- 7 ( जैसे कि 7,16,25 )
जिन महिलाओं का मूलांक 7 है, ये बैंकिंग सेक्टर में ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं.
मूलांक-8 ( जैसे कि 8, 17, 26 )
जिन महिलाओं का मूलांक 8 है, इनके स्वामी ग्रह शनि हैं. ये मीडिया, क्षेत्र, सरकारी नौकरी में नाम कमाती हैं.
मूलांक-9 (जैसे कि 9,18,27)
जिन महिलाओं का मूलांक 9 है, इनके स्वामी ग्रह मंगल है. ये निडर स्वभाव की होती हैं. ये राजनीति में अपना नाम कमाती हैं.