Indira Ekadashi 2020 Date: पितरों की आत्‍मा की शांति के लिए करें इंदिरा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त

इंदिरा एकादशी 2020 (Indira Ekadashi 2020 Date): पितृ पक्ष में पड़े वाले एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस बार इंदिरा एकादशी 13 सितंबर यानी रविवार को पड़ रहा है. इंदिरा एकादशी का श्राद्ध एकादशी भी कहते हैं.

इंदिरा एकादशी 2020 (Indira Ekadashi 2020 Date): पितृ पक्ष में पड़े वाले एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस बार इंदिरा एकादशी 13 सितंबर यानी रविवार को पड़ रहा है. इंदिरा एकादशी का श्राद्ध एकादशी भी कहते हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Indira Ekadashi

पितरों की आत्‍मा की शांति के लिए करें इंदिरा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त( Photo Credit : File Photo)

इंदिरा एकादशी 2020 (Indira Ekadashi 2020 Date): पितृ पक्ष में पड़े वाले एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस बार इंदिरा एकादशी 13 सितंबर यानी रविवार को पड़ रहा है. इंदिरा एकादशी का श्राद्ध एकादशी भी कहते हैं. माना जाता है कि पूरे विधि विधान से इंदिरा एकादशी का व्रत करने से पितरों को शांति मिलती है और मोक्ष की प्राप्‍ति होती है. अगर किसी पाप कर्म के चलते पितृ को नरक की यातनाएं भुगतनी पड़ रही हो तो इस व्रत के प्रभाव से पितर को मोक्ष की प्राप्‍ति होती है.

Advertisment

भगवान विष्णु को समर्पित इंदिरा एकादशी का व्रत करने से पितरों को इसका फल मिलता है. इंदिरा एकादशी आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कहते हैं. इंदिरा एकादशी का व्रत अगले दिन यानी द्वादशी तिथि में खोला जाता है. एकादशी व्रत का परायण सूर्योदय के बाद किया जाता है.

इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त : इस बार 13 सितंबर की सुबह 04:13 बजे एकादशी तिथि लग जाएगी और इसका समापन 14 सितंबर की सुबह 03:16 बजे यानी भोर में इसका समापन हो जाएगा. एकादशी तिथि का परायण का समय 14 सितंबर को दोपहर 12:59 बजे से शाम 03:27 बजे तक रहेगा.

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 pitru paksha Indira Ekadashi पितृपक्ष pitru paksha 2020 Indira Ekedashi 2020 Shradha Ekadashi
      
Advertisment