Akshay Tritiya 2019: आज अक्षय तृतीया के दिन जरूर करें ये काम

आज अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) के दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग के शुरू किया जा सकता है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Akshay Tritiya 2019: आज अक्षय तृतीया के दिन जरूर करें ये काम

(सांकेतिक फोटो)

Akshay Tritiya 2019: इस बार 7 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ दिन है, अक्षय तृतीया पर बिना मुहूर्त देखे शादी हो सकती है. जिन लोगों को शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहे हैं, वे इस तिथि पर शादी कर सकते हैं. इस अक्षय तृतीया को कई शुभ संयोग बन रहे हैं. अगर सालभर दान नहीं किया है तो इस दिन दान जरूर करना चाहिए, इस दान का अक्षय फल मिलता है.

Advertisment

अक्षय तृतीया पर इन कामों को जरुर करना चाहिए.

अक्षय तृतीया पर वैसे तो अपने में ही शुभ होती है. आज के दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग के शुरू किया जा सकता है. बस आप दोपहर से पहले स्नान कर लें. जब युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से इस पर्व के बारे में पूछा तो भगवान ने युधिष्ठिर को बताया कि आज के दिन किया गया कोई भी धार्मिक कार्य- जप, यज्ञ, पूजा अगर की जाए तो उसका फल कई गुना बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें- Akshay Tritiya Special: अक्षय तृतीया के दिन पढ़ें मां लक्ष्मी के ये खास मंत्र, घर में होगा स्थिर लक्ष्मी का वास

अक्षय तृतीया का अर्थ

अक्षय तृतीया का शाब्दिक अर्थ ही है कि सूर्योदय के बाद का सारा समय शुभ होता है. अगर गंगा में स्नान कर पाएं तो ये दिन और भी शुभ हो जाता है.

HIGHLIGHTS

  • इस बार 7 मई को अक्षय तृतीया है
  • अक्षय तृतीया का अर्थ
  • अक्षय तृतीया को कई शुभ संयोग बन रहे हैं

Source : News Nation Bureau

Akshaya Tritiya Images What To Do On Akshay Tritiya akshay tritiya Akshaya Tritiya 2019 Date And Time Akshay Tritiya Kab Hai 2019 Akshay Trutiya 2019 Importent Things
      
Advertisment