/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/07/kumbhakshayatritiya-60-5-96.jpg)
(सांकेतिक फोटो)
Akshay Tritiya 2019: इस बार 7 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ दिन है, अक्षय तृतीया पर बिना मुहूर्त देखे शादी हो सकती है. जिन लोगों को शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहे हैं, वे इस तिथि पर शादी कर सकते हैं. इस अक्षय तृतीया को कई शुभ संयोग बन रहे हैं. अगर सालभर दान नहीं किया है तो इस दिन दान जरूर करना चाहिए, इस दान का अक्षय फल मिलता है.
अक्षय तृतीया पर इन कामों को जरुर करना चाहिए.
अक्षय तृतीया पर वैसे तो अपने में ही शुभ होती है. आज के दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग के शुरू किया जा सकता है. बस आप दोपहर से पहले स्नान कर लें. जब युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से इस पर्व के बारे में पूछा तो भगवान ने युधिष्ठिर को बताया कि आज के दिन किया गया कोई भी धार्मिक कार्य- जप, यज्ञ, पूजा अगर की जाए तो उसका फल कई गुना बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें- Akshay Tritiya Special: अक्षय तृतीया के दिन पढ़ें मां लक्ष्मी के ये खास मंत्र, घर में होगा स्थिर लक्ष्मी का वास
अक्षय तृतीया का अर्थ
अक्षय तृतीया का शाब्दिक अर्थ ही है कि सूर्योदय के बाद का सारा समय शुभ होता है. अगर गंगा में स्नान कर पाएं तो ये दिन और भी शुभ हो जाता है.
HIGHLIGHTS
- इस बार 7 मई को अक्षय तृतीया है
- अक्षय तृतीया का अर्थ
- अक्षय तृतीया को कई शुभ संयोग बन रहे हैं
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us