Advertisment

सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा करनी है तो डाउनलोड करें यह ऐप और बुक करें पूजा का समय

मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में सोमवार से प्रतिदिन केवल एक हजार श्रद्धालुओं को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. श्रद्धालुओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से पूजा के लिए अलग-अलग समय दिया जाएगा. यह जानकारी रविवार को इसके अध्यक्ष आदेश बांडेकर ने दी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Sri Siddhivinayak Temple

सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा करनी है तो इस ऐप पर बुक करें टाइमिंग( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में सोमवार से प्रतिदिन केवल एक हजार श्रद्धालुओं को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. श्रद्धालुओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से पूजा के लिए अलग-अलग समय दिया जाएगा. यह जानकारी रविवार को इसके अध्यक्ष आदेश बांडेकर ने दी. कोविड-19 के कारण मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद महाराष्ट्र में बंद धार्मिक स्थल सोमवार से खुलने वाले हैं.

बांडेकर ने कहा कि सिद्धिविनायक ट्रस्ट ने एक मोबाइल ऐप विकसित किया है जिसके माध्यम से सोमवार से श्रद्धालु दर्शन के लिए समय बुक कर सकते हैं. उन्होंने कहा, श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर ‘श्री सिद्धिविनायक मंदिर’ ऐप डाउनलोड करना होगा. उन्हें ब्यौरा भरना होगा और समय बुक करना होगा जिसके बाद निर्धारित समय के साथ ‘क्यूआर कोड’ का सृजन होगा. दिन भर में एक हजार लोगों के लिए ‘क्यूआर’ कोड का सृजन किया जाएगा.

बांडेकर ने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर में स्कैनर में ‘क्यूआर कोड’ डालना होगा. उन्होंने कहा, आवश्यक जांच के बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा, बैरियर तभी खोला जाएगा जब श्रद्धालु के शरीर का तापमान सामान्य होगा और वह मास्क पहने होगा. ‘आरती’ और ‘पूजा’ को छोड़कर हर घंटे सौ लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी.

बांडेकर ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने तक वे मोबाइल ऐप पर भगवान गणेश का दर्शन करें. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में धार्मिक स्थल सोमवार से खोले जाएंगे.

Source : Bhasha

maharashtra महाराष्‍ट्र Sri Siddhi Vinayak Temple Udhav Thackeray कोरोना महामारी लॉकडाउन lockdown उद्धव ठाकरे corona-virus Corona Epidemic कोरोनावायरस श्री सिद्धि विनायक मंदिर
Advertisment
Advertisment
Advertisment