/newsnation/media/media_files/2025/08/25/husband-can-gift-these-5-gift-to-their-wife-on-hartalika-teej-2025-08-25-22-52-43.jpg)
husband can gift these 5 gift to their wife on hartalika teej Photograph: (social media)
Hartalika Teej 2025: 26 अगस्त को पूरे देश में हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाने वाला है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं, 16 श्रृंगार करती हैं, पूजा-पाठ करती हैं. अब जब पत्नियां इतना कुछ करती हैं, तो पतियों की भी तो ड्यूटी बनती है कि वह उनके लिए कुछ खास करें और इस दिन को उनके लिए यादगार बनाएं. ऐसे में आप अपने पति को तोहफा दे सकते हैं. मगर, अक्सर पुरुष ये सोच नहीं पाते कि उन्हें अपनी पत्नी को गिफ्ट में क्या देना चाहिए. तो आइए इस आर्टिकल में ऐसे 5 गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप हरतालिका तीज के दिन पर अपनी पत्नी को दे सकते हैं.
साड़ी कर सकते हैं गिफ्ट
हरतालिका तीज पर आप अपनी पत्नी के चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं, तो उन्हें गिफ्ट में खूबसूरत सी साड़ी दे सकते हैं. इसके लिए आपको अब बाजार जाकर समय खर्च करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन ऐप पर भी साड़ियां मिलती हैं और वहां मोल-तोल कराने की भी झंझट नहीं होती. साड़ियां महिलाओं को खासा पसंद होती हैं, इसलिए साड़ी देना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
पर्सनलाइज्ड ज्वैलरी
ज्वेलरी हर महिला को पसंद होती है और अगर तीज त्योहार पर आप अपनी पत्नी को ज्वेलरी गिफ्ट करते हैं, तो ये आपके घर सुख-समृद्धि लाता है. मगर, अब पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी का ट्रेंड है, तो ऐसे में आप हरतालिका तीज के खास मौके पर अपनी पत्नी को नाम या इनिशियल्स वाली पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी जैसे मंगलसूत्र, पेंडेंट, रिंग या ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं.
मेकअप का भी दे सकते हैं सामान
सजना-संवरना का शौक दुनिया की हर महिला को होता है, इसलिए अगर आपको गिफ्ट देने के लिए कुछ समझ ना आए, तो सबसे आसान विकल्प है मेकअप का सामान. आप मेकअप में अपनी पत्नी को लिपस्टिक, आईशैडो, काजल, ब्लश, ब्रश सेट और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स दे सकते हैं.
परफ्यूम कर सकते हैं गिफ्ट
कहते हैं कि परफ्यूम देने से आपके रिश्ते में महक बनी रहती है. इसलिए हरतालिका तीज के मौके पर आप अपनी पत्नी को उनका फेवरेट परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. यदि ये आपका पहला त्योहार है और आपको उनकी पसंद-नपसंद के बारे में मालूम नहीं है, तो आप अपनी पत्नी के भाई-बहन की मदद ले सकते हैं.
फोटोफ्रेम में दोनों की खूबसूरत तस्वीर
महिलाएं छोटी-छोटी चीजों में खुश हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप किसी वजह से ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकते, तो इस बार अपनी पत्नी को अपने साथ फोटो लगाकर एक फोटोफ्रेम दीजिए. यकीन मानिए ये गिफ्ट उन्हें काफी पसंद आएगा और इससे आपके घर की शोभा भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: पहली बार रख रही हैं हरतालिका तीज का व्रत, तो उपवास से पहली रात खाएं ये चीजें, नहीं होगी कमजोरी