Premanand Ji Maharaj: कैसे करें ईश्वर का नाम जाप, धीमें या तेज? प्रेमानंद महाराज से जानें सही तरीका

Premanand Ji Maharaj: सनातन धर्म में भगवान का नाम लेना बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है. जब आप ईश्वर के नाम का जाप करते हैं तो इसे धीमे-धीमे लेना चाहिए या तेज आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
swami premanand maharaja

Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को भला कौन नहीं जानता. उनकी कही हर बात देश-दुनिया से आए लोग सुनते हैं और उस पर अमल भी करते हैं. सनातन धर्म में ईश्वर के नाम का जाप करने के यूं तो कई नियम हैं, लेकिन जाप तेज गति से करना चाहिए या फिर धीमे-धीमें नाम-जाप करें इसे लेकर कई लोग कन्फ्यूज रहते हैं. प्रेमानंद जी महाराज ने ईश्वर के नाम के जाप को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही हैं 

Advertisment

कैसे करें ईश्वर के नाम का जाप? 

उनका कहना था कि नाम का जाप धीमी गति से और पूरी श्रद्धा के साथ करना अधिक प्रभावी होता है जब हम धीमे-धीमे जाप करते हैं तो हमारा ध्यान पूरी तरह से ईश्वर के नाम पर केंद्रित होता है इस दौरान मन में किसी अन्य विचार का प्रवेश करना मुश्किल होता है जिससे मानसिक शांति और एकाग्रता बढ़ती है प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) का मानना था कि जाप में प्रेम और भक्ति की भावना होनी चाहिए और यह तब ही संभव है जब हम उसे शांति और समर्पण के साथ करें तेज़ी से जाप करने से यह भावना पूरी तरह से व्यक्त नहीं हो पाती क्योंकि मन दिमागी तौर पर कहीं और उलझ सकता है

उनका यह भी कहना था कि सच्ची उपासना तब होती है जब हम ईश्वर के नाम का जाप प्रेम और समर्पण के साथ शांति से करते हैं प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के अनुसार ईश्वर के नाम का जाप धीमे-धीमे, प्रेम और भक्ति के साथ करना अधिक फलदायी होता है क्योंकि ये मन और हृदय को शुद्ध करता है और आत्मा में भगवान के प्रति प्रेम और श्रद्धा को बढ़ाता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

premanand ji maharaj Religion News in Hindi Premanand Ji Maharaj Quotes premanand ji maharaj satsang Premanand Ji Maharaj Teaching रिलिजन न्यूज
      
Advertisment