Advertisment

Home Vastu Tips : घर में भूलकर भी न लगाएं ये 5 पौधे, वरना कभी नहीं मिलेगी तरक्की

पेड़-पौधे मानव जीवन का आधार माना जाता है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Home Vastu Tips

Home Vastu Tips( Photo Credit : social media )

Advertisment

Home Vastu Tips : पेड़-पौधे मानव जीवन का आधार माना जाता है. हर व्यक्ति अपने घरों में फूल और पौधे लगाता है ताकि  घर में सकारात्मकता का संचार हो. वास्तु दोष कम हो, ग्रह दोष से शांति मिले और व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो सके. ये बहुत उपयोगी माने जाते हैं. लेकिन कुछ पेड़-पौधे ऐसे भी होते हैं, जो घर में नकारात्मकता का संचार करती है. इससे घर की सुख-शांति भी भंग हो जाती है. व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां भी आने लग जाती है. अब ऐसे में अगर आप पेड़-पौधे के शौकिन हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि घर में कौन से पेड़-पौधे नहीं लगाना चाहिए.  वरना आपके जीवन की तरक्की भी रुक सकती है. 

ये भी पढ़ें - Sita Navmi 2023 : जानें कैसे हुई थी मां सीता की उत्पत्ति, पढ़ें ये रोचक बातें

घर में भूलकर भी न लगाएं ये पेड़-पौधे

1. कैक्टस का पौधा 
अगर आपने अपने घर में कैक्टस का पौधा लगा रखा है, तो इसे आज ही निकालें. घर में भूलकर भी कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है और परिवार के सदस्यों के बीच तनाव की स्थिति पैदा होती है. घर में दुर्भाग्य आता है. इसलिए इसे लगाने से बचें. 

2. इमली और खजूर का पेड़ का लगाएं
वास्तु शास्त्र में घर के बगीचे में कभी भी इमली का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इससे घर के सदस्यों की उन्नति रुक जाती है. साथ ही खजूर का पेड़ भी नहीं लगाना चाहिए. इससे आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. 

3.  बांस और बबूल न लगाएं
अपने घर में भूलकर भी बांस और बबूल का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा आप बांस का पौधा भी न लगाएं. इसे बहुत अशुभ माना जाता है. इसे लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच वाद विवाद बढ़ता है और तनाव की स्थिति पैदा होती है.

4. बोनसाई पौधे न लगाएं
अपने घर के अंदर भूलकर भी बोनसाई के पौधों को नहीं लगाना चाहिए. इनको लगाने से घर की उन्नति रुक जाती है. क्योंकि ये धीर-धीरे बढ़ते हैं और इससे तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है. 

5. कपास और मेंहदी के पौधे न लगाएं
वास्तु के अनुसार, घर के अंदर कभी भी कपास के पौधे को न लगाएं. इन्हें बहुत अशुभ माना जाता है. ये अपने साथ दुर्भाग्य लाते हैं. इसके अलावा मेंहदी के पौधों को भी घर में न लगाएं. ऐसी मान्यता है कि मेहंदी के पौधे बुरी आत्माओं को आकर्षित करते हैं. इसलिए इन चीजों का खास ध्यान रखें. 

unlucky plants as per vastu bad luck house plants news nation videos unlucky plants for home Home Vastu Tips news-nation bad luck plants home vastu dosh nivaran upay home vastu dosh news nation live tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment