अक्‍टूबर महीने के व्रत और त्‍योहार, जानें शुभ मुहूर्त और सरकारी छुट्टियां

अक्‍टूबर (October) से त्‍योहारों का सीजन (Season of Festivals) शुरू हो रहा है. 31 दिन के इस महीने में कुल 15 दिन अवकाश (Public Holidays in October 2019) है.

अक्‍टूबर (October) से त्‍योहारों का सीजन (Season of Festivals) शुरू हो रहा है. 31 दिन के इस महीने में कुल 15 दिन अवकाश (Public Holidays in October 2019) है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
अक्‍टूबर महीने के व्रत और त्‍योहार, जानें शुभ मुहूर्त और सरकारी छुट्टियां

27 अक्‍टूबर (October) को दीवाली है

अक्‍टूबर (October) से त्‍योहारों का सीजन (Season of Festivals) शुरू हो रहा है. 31 दिन के इस महीने में कुल 15 दिन अवकाश (Public Holidays in October 2019)  है. महीने की शुरुआत में ही 2 अक्‍टूबर (October) यानी बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राष्‍ट्रीय अवकाश (National Holiday) है. यानी इस दिन सभी दफ्तरों में छुट्टी. 5 अक्‍टूबर (October) शनिवार को महासप्‍तमी है और इस दिन ओडिशा, त्रिपुरा, सिक्‍किम और पश्‍चिम बंगाल में राजकीय अवकाश है. अगले दिन 6 अक्‍टूबर (October) रविवार को वैसे तो साप्‍ताहिक अवकाश है. इस दिन कई राज्‍यों में राजकीय छुट्टी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे (Indian Railway) ने किया ये खास इंतजाम, अब हर यात्री जा सकेंगे अपने घर

सोमवार 7 अक्‍टूबर (October) को महानवमी है और इस दिन भी कई राज्‍यों में राजकीय अवकाश है. 8 अक्‍टूबर (October) को विजया दशमी है और इस दिन सार्वजनिक अवकाश है.

यह भी पढ़ेंः छठ पूजाः यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए एक अच्‍छी और एक बुरी खबर, ट्रेनें फुल पर ऐसे मिलेगा कन्‍फर्म टिकट

अगर अन्‍य सार्वजनिक अवकाशों की बात करें तो रविवार 27 अक्‍टूबर (October) को दीवाली की छुट्टी है. इस महीने कई छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं ऐसे में कर्मचारियों को नुकसान होगा. अन्‍य छुट्टियों के बारे में देखें टेबल..

डेटदिनत्‍योहारराज्‍य
2 अक्टूबरबुधवारमहात्मा गांधी जयंती/ लाल बहादुर शास्‍त्री जयंतीराष्ट्रीय अवकाश
5 अक्टूबरशनिवारमहासप्तमी
OR, SK, TR & WB
6 अक्टूबररविवारमहाष्टमी
AP, JH, MN, OR, RJ,
SK, TG, TR & WB
7 अक्टूबरसोमवारमहानवमी
AR, AS, BR, JH, KA,
KL, ML, NL, OR, PY,
SK, TN, TR, UP &
WB
8 अक्टूबरमंगलवारविजय दशमी
सभी राज्य सिवाय MN & PY
9 अक्‍टूबर बुधवारपापांकुश एकादशी---
13 अक्टूबररविवारलक्ष्मी पूजाOR, TR & WB
13 अक्टूबररविवारमहर्षि वाल्मीकि जयंती
CH, DL, HP, HR, KA,
MP & PB
15 अक्टूबरमंगलवारश्री गुरु रामदास जी के प्रकाश गुरपुरबPB
17 अक्‍टूबर गुरुवारकरवा चौथ---
19 अक्टूबरशनिवारल्हाबब ड्यूंचनSK
21 अक्‍टूबरसोमवार अहोई अष्‍टमीहरियाणा और महाराष्‍ट्र में चुनाव 
25 अक्‍टूबर शुक्रवारधनतेरस----
26 अक्टूबरशनिवारदिवाली / दीपावली
AP, GA, KA, KL, PY,
TG & TN
27 अक्टूबररविवारदिवाली
सभी राज्य सिवाय AP, GA, KA,
KL, PY, TN & TG
28 अक्टूबरसोमवारदिवाली / दीपावली छुट्टियां
DD, HR, KA, MH, PB,
RJ, UK & UP
29 अक्टूबरमंगलवारविक्रम संवत नया सालGJ
29 अक्टूबरमंगलवारभाई दूज
GJ, RJ, SK, UK &
UP
31 अक्टूबरगुरूवारवल्लभ भाई पटेल जयंतीGJ

शुभ मुहूर्त

  • इस माह विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है.
  • सगाई के लिए 3, 13, 15, 20, 29 और 30 अक्‍टूबर शुभ है
  • गृह प्रवेशः 9, 18, 19, 25, 26 और 30 अक्‍टूबर शुभ है.
  • वाहन खरीदने के लिए 3, 13, 15, 20, 29 और 30 अक्‍टूबर शुभ है

HIGHLIGHTS

  • 2 अक्टूबर, बुधवार : गांधी जयंती, 6 अक्टूबर, रविवार : दुर्गाष्टमी
  • 8 अक्टूबर, मंगलवार : दुर्गापूजा, दशहरा, 28 अक्टूबर, सोमवार : दिवाली
  • 29 अक्टूबर, मंगलवार : भाईदूज

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

dasahara diwali Holiday in october
Advertisment