Holi 2025: मां लक्ष्मी की कृपा किसी पर हो जाए तो फिर क्या ही कहने. जी हां अगर मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं तो फिर धन धान्य और सफलता आपके कदमों में होते हैं. हालांकि आमतौर पर लोगों को यही पता होता है कि मां लक्ष्मी दिवाली के महापर्व पर लोगों के घरों में प्रवेश करती है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि लक्ष्मी होली के पावन त्योहार पर भी हमारे घर आती है औऱ सफलता के साथ समृद्धि का आशीर्वाद देती है. होली का पर्व नजदीक है आप भी सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर होली के त्योहार पर कैसे आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.
होली पर मां लक्ष्मी का ऐसे करें स्वागत
होली का त्योहार वैसे तो रंगों और प्रेम का त्योहार माना जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर पुराने गिले शिकवे भी भूल जाते हैं. लेकिन रंगों से भरे मस्ती के इस त्योहार पर मां लक्ष्मी को भी प्रसन्न करने का बड़ा मौका होता है. जी हां मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर आप अपने जीवन में समृद्धि और खुशहाली ला सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ खास उपाय करना होंगे.
होली पर मां लक्ष्मी को मनाने के लिए चौखट पर करें खास उपाय
बता दें कि इस बार होली का त्योहार बड़े ही शुभ वक्त में आ रहा है. दरअसल होली इस बार 14 मार्च यानी शुक्रवार को पड़ रही है. ऐसे में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन ही माना जाता है. शास्त्रों की मानें तो शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और सौंदर्य के साथ-साथ कला का भी कारक माना गया है.
ऐसे में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा औऱ अर्चना भी की जाती है. कहते हैं शुक्रवार को उपाय करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं शुक्रवार को मां लक्ष्मी प्रसन्न कैसे किया जाए.
कमाई बढ़ाने के लिए करें ये काम
आप भी कमाई बढ़ाना चाहते हैं या फिर चाहते हैं कि आपकी इनकम में इजाफा हो तो आप शुक्रवार के दिन इशान कोण में गाय के घी का एक दिया जलाएं. इस दौरान एक और बात का ध्यान रखें कि दिये की बाती का रंग लाल होना चाहिए और यह सूती धागे की होना चाहिए. शुक्रवार को यह उपाय करने से आपकी आय में बढ़ोतरी का प्रभाव आप आने वाले दिनों में देख पाएंगे.
दिया हुआ उधार या मिलेगा रुका धन
आपका धन कहीं अटका हुआ है. कोई लोन पास नहीं हो रहा है या फिर किसी को उधार दिया पैसा वापस नहीं मिल रहा है तो होली पर पड़ रहे शुक्रवार के दिन आपको एक खास उपाय से फायदा मिल सकता है. इसमें आपको होली के दिन पानी में थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना होगा. इसके बाद आप मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र लगाएं. इस उपाय से आपको का रुका या उधार दिया धन वापस आने की उम्मीद बढ़ जाएगी.
कारोबार में मिलेगी सफलता
होली के दिन यानी शुक्रवार को आप अपनी दुकान या ऑफिस में गुलाब के फूल पर बैठी मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाए या मूर्ति बैठाएं. इससे आपके कारोबार में आपको सफलता जरूर मिलेगी.