आज है रंगपंचमी, जानें क्यों मनाया जाता है यह त्योहार

महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस दिन विशेष भोजन बनाया जाता है जिसमे पूरनपोली अवश्य होती है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
आज है रंगपंचमी, जानें क्यों मनाया जाता है यह त्योहार

रंग पंचमी (फाइल फोटो)

भारत के हर स्थान पर होली (Holi) का त्योहार मनाने की एक अलग ही परंपरा है. इसमें कुछ स्थानों पर होली के पांचवें दिन यानी चैत्र कृष्ण पंचमी को रंगपंचमी (Rang Panchami) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. महाराष्ट्र में होली के बाद पंचमी के दिन रंग खेलने की परंपरा है. यह रंग सामान्य रूप से सूखा गुलाल होता है. इस पर्व का इतिहास काफी पुराना है. कहा जाता है कि प्राचीन समय में जब होली का उत्सव कई दिनों तक मनाया जाता था उस समय रंगपंचमी के साथ उसकी समाप्ति होती थी और उसके बाद कोई रंग नहीं खेलता था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज से शुरू हो रहा है खरमास, बंद हो जाएंगे शुभ काम, जानिए इसकी पौराणिक कहानी

महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस दिन विशेष भोजन बनाया जाता है जिसमे पूरनपोली अवश्य होती है. मछुआरों की बस्ती में इस त्योहार का मतलब नाच, गाना और मस्ती होता है. ये मौसम रिश्ते (शादी) तय करने के लिये होता है, क्योंकि सारे मछुआरे इस त्योहार पर एक दूसरे के घरों को मिलने जाते है और काफी समय मस्ती मे व्यतीत करते हैं. राजस्थान (Rajasthan) में इस अवसर पर विशेष रूप से जैसलमेर के मंदिर महल में लोकनृत्यों में डूबा वातावरण देखते ही बनता है जब कि हवा में लाल नारंगी और फ़िरोज़ी रंग उड़ाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें- 3 हरी इलायची से दूर हो जाएगी आपकी आर्थिक तंगी, जान लें ये उपाय

मध्यप्रदेश के इंदौर में इस दिन सड़कों पर रंग मिश्रित सुगंधित जल छिड़का जाता है. लगभग पूरे मालवा प्रदेश में होली पर जलूस निकालने की परंपरा है, जिसे गेर कहते हैं. जलूस में बैंड-बाजे शामिल होते हैं. इस गेर के जरिए पानी बचाओ, महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ आंदोलन, रेप-बलात्कार से भारत को मुक्ति दिलाने वाले संदेशों पर जोर दिया जाएगा.  

तिहाड़ जेल में होली की तैयारी : जेल में कैदी घोल रहे मिठास, देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

holi rang panchami rang panchami indore rang panchami rang panchami date
      
Advertisment