HOLI : होली के दिन होता है ये टोटका, रोगी हो जाते हैं निरोग

लंबे समय से चल रहे बीमार लोगों के लिए यह टोटका रामबाण साबित होता है

लंबे समय से चल रहे बीमार लोगों के लिए यह टोटका रामबाण साबित होता है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
HOLI : होली के दिन होता है ये टोटका, रोगी हो जाते हैं निरोग

नींबू

होला का इंतजार अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. लोग होली की खुमारी में डूबने लगे हैं. भारतवासी होली के रंगों में रंगने को आतुर हैं. होली रंगों का त्योहार है. इस बार होली 21 मार्च को है. चार दिन बाद ही लोग होली के रंगों में रंग जाएंगे. इस बार की होली आपको बहुत सारी खुशियां देगी. लेकिन होली एक और कारण से भी बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आपके घर में कोई बीमार चल रहा है और वह ठीक नहीं हो रहा है. तो आप होली के दिन एक टोटका कर सकते हैं. इससे आपके परिवार के लोग बिल्कुल ठीक हो जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें  - HOLI : होली के रंग कहीं आपकी आंखों को न कर दे भंग...

होली के दिन एक नींबू लेकर जो बीमार चल रहा है उसके सिर से सात बार उल्टी तरफ उतारे और एक चाकू लेकर रोगी को ऊपर से एक बार पूरा उतारने पर नींबू को पूरा काट दे. काटने के बाद नींबू को दोनों टुकड़ों को रात में किसी चौराहे पर फेंक दे. ऐसा करने से रोगी पूरी तरह से निरोग हो जाएगा. इस वजह से होली बहुत ही खास होता है. होली ने सिर्फ रंगों खेलने का त्योहार है बल्कि रोगी को ठीक भी करता है. यह दिन टोटका के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.

Source : News Nation Bureau

holi holi trick sick colourful holi lemon trick
      
Advertisment