logo-image

Holi 2023 : आज होली के मौके पर देखें मंदिरों के दृश्य, ऐसे मनाई जा रही है होली

हिंदू धर्म  में होली मनाने का विशेष महत्व है.

Updated on: 08 Mar 2023, 02:24 PM

नई दिल्ली :

Holi 2023 : हिंदू धर्म  में होली मनाने का विशेष महत्व है. ये त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. ये त्योहार हंसी खुश का त्योहार है. आपको बता दें, आज दिनांक 08 मार्च को रंग पर्व यानि कि होली पूरा देश मना रहा है.  आज लोग अबीर, गुलाल लगाकर मंदिरों में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. हाथ में गुजिया और भांग संग ठिरकते हुए नजर आ रहे हैं. तो आइए देखते हैं, कहां कैसे होली मनाई जा रही है, कहां लोग फगुआ के गाने में झूमते हुए दिख रहे हैं. 

1. पहली तस्वीर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की है, जहां लोग रंगों में लिपटकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. श्री बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की कतार लगी है, पूरा देश जश्न-ए- रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : कब से शुरु है चैत्र नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

2. दूसरी तस्वीर काशी विश्वनाथ की है, जहां लोग भांग और फगुआ के गाने के संग झूमते हुए दिख रहे हैं, एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ पूरा देश फगुआ के रंग में डूबा हुआ है

ये भी पढ़ें - Shukra Rashi Parivartan 2023 : होली के बाद शुक्र करेंगे मेष राशि में गोचर, इन 3 राशियों की आय में होगी वृद्धि

3. तीसरी तस्वीर मथूरा के द्वारिकाधीश मंदिर की है, जहां भक्त गाने में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. 

4. चौथी तस्वीर आप बनारस के मणिकर्णिका छाट की देख रहे हैं, जहां भस्म से होली खेली जा रही है. ऐसा लग रहा है, मानों साक्षात भगवान शिव पृथ्वी पर विराजमान है. 

5. पांचवी तस्वीर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में देखी गई मसान होली की है, जहां लोग भस्म से होली खेलने हुए नजर आ रहे हैं. फगुआ गाने में पूरा गोरखपुर झूमता हुआ नजर आ रहा है.