Holi 2023 : कहीं लड़की भगाकर, तो कहीं दो महीने तक मनाई जाती है होली, जानें अजब परंपराएं

हमारे देश में विभिन्न त्योहारों की विभिन्न परंपराएं होती हैं.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Holi 2023

Holi 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Holi 2023: हमारे देश में विभिन्न त्योहारों की विभिन्न परंपराएं होती हैं. इनके रीति-रिवाज भी अलग-अलग जगहों पर बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया जाता है. ऐसी ही एक गांव मध्यप्रदेश में स्थित है, जहां के भील आदिवासियों में होली की एक रोचक परंपरा होती है. होली से पहले इस क्षेत्र में एक बाजार लगता है, जिसे हाट कहा जाता है. यहां लोग जरूरत की समान खरीदने के लिए आते हैं, इसके साथ ही नए रिश्तों की शुरुआत करने की भी कोशिश करते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख अलग-अलग राज्यों में किस तरह की होली मनाई जाती है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Holi 2023 : होली में अपनी राशिनुसार करें इन रंगों का प्रयोग, मिलेगा भाग्य का साथ

1.बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में ऐसे मनाते हैं होली 
यहां होली को फगुआ या फाग के नाम से जाना जाता है. यहां लठमार होली खेलने का प्रचलन है, जो खासकर मथुरा, गोकुल, वृंदावन और बरसाना में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई जाती है. 

2.मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ऐसे मनाई जाती है होली 
यहां होली वाले दिन होलिका दहन होता है. दूसरे दिन धुलेंडी मनाई जाती है और पांचवे दिन पर रंग पंचमी मनाई जाती है. यहां युवक अपने हाथों में मांदल नाम का वाद्य यंत्र बजाते हैं और नाचते हैं. ये नाचते हुए युवती को गुलाल लगा देते हैं और युवती भी बदलते में युवक को गुलाल लगा देती है, तो दोनों में आपसी रजामंदी हो जाती है.अगर युवती गुलाल नहीं लगाती है, तो जो युवक गुलाल लगाया होता है, वे दूसरी युवती की तलाश करता है. यहां मालवा क्षेत्र में भी होली की एक अनूठी परंपरा होती है, यहां लोग एक दूसरे पर अंगारे फंकते हैं, इससे ऐसी मान्यता है कि होलिका राक्षसी का अंत हो जाता है. 

3. महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में ऐसे मनाई जाती है होली 
यहां होली को रंग पंचमी के नाम से जाना जाता है. वहीं गोवा के मछुआरे समाज इसे शिमगो कहते हैं. वहीं गुजरात की बात करें, तो यहां गोविंदा होली के नाम से जाना जाता है. इसे साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के क्षेत्रों में मटकी फोड़ होली खेली जाती है. 

4. हरियाणा और पंजाब 
यहां दुलंडी के नाम से जाना जाता है. वहीं पंजाब में होला मोहल्ला कहते हैं. इस परंपरा की शुरुआत सिख गुरु ने किया था. 

5. पश्चिम बंगाल और ओडिशा
इसे बसंत उत्सव और डोल पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. 

6.तमिलनाडु और कर्नाटक
तमिलनाडु में लोग होली को कामदेव के बलिदान के रूप में याद किया जाता है. वहीं कर्नाटक में होली के पर्व को कामना हब्बा के रूप में मनाते हैं.

7. मणिपुर और असम 
मणिपुर में होली को योशांग कहते हैं. असम में 'फगवाह' के नाम से मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- Palmistry 2023 : अंगूठे का आकार बताएगा आपका भविष्य, होते हैं भाग्यशाली

8.उत्तराखंड और हिमाचल 
यहां होली में अलग-अलग प्रकार के संगीत समारोह होते हैं. जिसे बैठकी होली, खड़ी होली और महिला होली कहते हैं। यह उत्सव लगभग 2 महीनों तक चलता है.

news nation videos न्यूज़ नेशन होली madhya-pradesh news-nation Holi 2023 Holi Special news nation live tv
      
Advertisment