Holi 2020: इन प्यारभरे संदेशों के साथ दें अपनों को होली की शुभकामना

हम आपके लिए लेकर आए हैं होली के कुछ ऐसे संदेश जो आप अपने करीबियों को भेजकर होली का मजा दोगुना कर सकते हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Holi 2020

हैप्पी होली( Photo Credit : फाइल फोटो)

होली कहने को तो हिंदुओं का त्योहार है लेकिन इसके रंग में हर एक धर्म नजर आता है. आखिरकार ऐसा हो भी क्यों न, जिंदगी में रंग किसे नहीं पसंद है. जितने रंगों से होली खेली जाती है उतने ही नाम से इस देश-दुनिया में जाना जाता है. कहीं होली को फागुन कहा जाता है तो कहीं इसे रंगपंचमी के रूप में मनाया जाता है. होली उन चुनिंदा त्योहारों में एक है जिसमें दुश्मन भी सभी गिले शिकवे भूल कर दोस्त बन जाते हैं. होली के दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं होली के कुछ ऐसे संदेश जो आप अपने करीबियों को भेजकर होली का मजा दोगुना कर सकते हैं.

Advertisment

आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.

फूलों का त्यौहार हो, आप हमारे साथ हो,
महफिल में चार चांद हो...
मनाएं हम होली ऐसे, जैसे पहले मुलाक़ात का एहसास हो
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

यह भी पढ़ें:  Holi 2020: सिर्फ रंगों से ही नहीं इन जगहों पर ऐसे मनाई जाती है होली, इन नामों से है प्रचलित

आपके जीवन के कैनवास को ईश्वर खुशी, समृद्धि, और सफलता के रंगों से रंग दे, विशिंग यू हैप्पी होली

हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें

यह भी पढ़ें: Holi 2020: कई शताब्दियों के बाद इस बार होली पर बन रहे हैं ये महासंयोग

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारो त्यौहार,
आप को होली की हार्दिक शुभकामनायें

आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें,
संग मिलकर खुशियां मनायें.
आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनायें

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें

Source : News Nation Bureau

Holi 2020 Holi Messages Happy Holi 2020 holi holi greetings
      
Advertisment