होली पर बन रहा है अद्भुत संयोग, 4 राशिवालों के लिए आनेवाले हैं 'अच्छे दिन'

होली का रंग फिजाओं में उड़ने लगा है. लोगों एक दूसरे को रंग कर होली की बधाई दे रहे हैं. आज होलिका दहन है. कल लोग होली का त्योहार मनाएंगे.

author-image
nitu pandey
New Update
holi 2020

होली पर बन रहा है अद्भुत संयोग, 4 राशिवालों के लिए आनेवाले हैं 'अच्छे( Photo Credit : फाइल फोटो)

होली का रंग फिजाओं में उड़ने लगा है. लोगों एक दूसरे को रंग कर होली (Holi) की बधाई दे रहे हैं. आज होलिका दहन है. कल लोग होली का त्योहार मनाएंगे. लेकिन क्या आपको बता है कि इस बार की होली में अद्भुद संयोग बन रहा है. 2588 साल बाद यह संयोग बन रहा है.

Advertisment

इस बार होलिका दहन अमृत काल में जलाई जाएगी. अमृत काल में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7.33 बजे से रात 8.57 बजे तक होगा. यह संयोग 2588 साल बाद आया है.

इसे भी पढ़ें:Holika Dahan 2020: होलिका दहन आज, जानें शुभ मुहूर्त और इतिहास

होलिका सोमवार को इस बार हो रहा है. शुक्र का नक्षत्र बनने से विशेष योग बन रहा है. महिलाओं के हेल्थ के लिहाज से यह अच्छा माना जा रहा है.

और पढ़ें:Holi 2020: जमकर खेले रंगों से होली, क्योंकि इन 5 तरीकों से कलर की होगी छुट्टी, त्वचा भी निखर उठेगा

इसके साथ ही ढाई हजार साल बाद होली पर 5 ग्रह बेहद ही शुभ स्थिति में नजर आ रहे हैं. शनि स्वराशि मकर में रहेंगे. बृहस्पति अपनी स्वराशि धनु में रहेगा. वहीं राहु मिथुन राशि में रहेगा. धनु भी अपने मूत्र कोण धनु राशि में है. इसके साथ ही बुध आदित्य योग भी इसी दिन बन रहा है. इसी दिन ध्वज योग भी बन रहा है.

इस बार की होली वृषभ, कन्या, तुला, मीन और मकर के लिए बहेद ही शुभ रहने वाली है.

Happy Holi 2020 Holi 2020
      
Advertisment