Happy Holi 2019: रंग और गुलाल से सराबोर हुआ हिंदुस्‍तान, राष्‍ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई

आज रंग और उल्‍लास का त्‍योहार बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मथुरा समेत देश के सभी हिस्‍सों में सुबह से ही लोग रंगों से साराबोर हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Happy Holi 2019: रंग और गुलाल से सराबोर हुआ हिंदुस्‍तान, राष्‍ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई

पूरे देश में होली की धूम (IANS)

पूरे देश में आज रंग और उल्‍लास का त्‍योहार बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मथुरा समेत देश के सभी हिस्‍सों में सुबह से ही लोग रंगों से साराबोर हैं. मस्‍ती से भरे लोग गुलाल लगाते और रंग खेलते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.

Advertisment

उन्होंने ट्वीट किया, 'होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.

पुलवामा के शहीदों के सम्मान में होली नहीं मनाएंगे केजरीवाल

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 कर्मियों के सम्मान में होली का त्यौहार नहीं मनाएंगे.’

Source : News Nation Bureau

Braj ki Holi ramnath-kovind president wishes happy holi
      
Advertisment