/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/21/holi2-61.jpg)
पूरे देश में होली की धूम (IANS)
पूरे देश में आज रंग और उल्लास का त्योहार बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मथुरा समेत देश के सभी हिस्सों में सुबह से ही लोग रंगों से साराबोर हैं. मस्ती से भरे लोग गुलाल लगाते और रंग खेलते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.
Mathura: Visuals from Bankey Bihari Temple in Vrindavan. #Holi2019pic.twitter.com/YWucX1msR9
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2019
उन्होंने ट्वीट किया, 'होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.
होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 21, 2019
पुलवामा के शहीदों के सम्मान में होली नहीं मनाएंगे केजरीवाल
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 कर्मियों के सम्मान में होली का त्यौहार नहीं मनाएंगे.’
Source : News Nation Bureau