Hindu Population in Muslim Countries: इस मुस्लिम देश में है सबसे ज्यादा हिंदू, आंकड़े सुन रह जाएंगे सन्न

Which Muslim Country Has Highest Number of Hindus: हिन्दू धर्म की उपस्थिति विश्वभर में व्यापक है, लेकिन विभिन्न देशों में हिन्दू समुदाय की संख्या और स्थिति अलग-अलग है. भारत, नेपाल और मॉरीशस में हिन्दू धर्म बहुसंख्यक है, जबकि अन्य देशों में हिन्दू समुदाय की संख्या कम या मध्यम है.

Which Muslim Country Has Highest Number of Hindus: हिन्दू धर्म की उपस्थिति विश्वभर में व्यापक है, लेकिन विभिन्न देशों में हिन्दू समुदाय की संख्या और स्थिति अलग-अलग है. भारत, नेपाल और मॉरीशस में हिन्दू धर्म बहुसंख्यक है, जबकि अन्य देशों में हिन्दू समुदाय की संख्या कम या मध्यम है.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
 Hindu Population in Muslim Countries

Which Muslim Country Has Highest Number of Hindus: हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है, लेकिन यह केवल तीन देशों का प्रमुख धर्म है -  भारत, नेपाल और मॉरीशस.  ऐसे में इस लेख में आज हम उन 10 देशों के बारे में जानेंगे जहां पर सबसे अधिक हिन्दू निवास करते हैं. इसके साथ ही हिन्दू धर्म की वैश्विक स्थिति की भी चर्चा करेंगे. 

Advertisment

भारत में हिन्दू धर्म

भारत में हिन्दू धर्म का प्रभाव सबसे बड़ा है.  प्यू रिसर्च के अनुसार, भारत में लगभग 1.094 बिलियन हिन्दू निवास करते हैं, जो कि दुनिया की हिन्दू आबादी का लगभग 95 प्रतिशत है. भारत में हिन्दू धर्म विभिन्न संप्रदायों जैसे शैव और वैष्णव के रूप में प्रचलित है.  यहां की कुल आबादी में 78.9 प्रतिशत लोग हिन्दू धर्म मानते हैं. 

नेपाल में हिन्दू धर्म

नेपाल में हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण स्थान है.  नेपाल ने 2008 तक दुनिया का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र होने का दर्जा प्राप्त किया था.  नेपाल की आबादी में 80.6 प्रतिशत लोग हिन्दू धर्म को मानते हैं.  यहां हिन्दू और बौद्ध समाज मिलजुल कर रहते हैं और यहां पर हिन्दू धर्म का विशेष रूप से भक्ति परंपराओं पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. 

बांग्लादेश में हिन्दू आबादी की कमी

बांग्लादेश में हिन्दुओं की संख्या हाल के वर्षों में घट गई है.  1940 के बाद से हिन्दू आबादी में कमी आई है और अब यहां की कुल आबादी का 8.2 प्रतिशत लोग हिन्दू धर्म मानते हैं.  पहले बांग्लादेश में 28 प्रतिशत हिन्दू निवास करते थे.  यहां की हिन्दू आबादी लगभग 13.8 मिलियन है. 
इंडोनेशिया में हिन्दू समुदाय

इंडोनेशिया में भी एक बड़ा हिन्दू समुदाय है, हालांकि यह वहां की कुल आबादी का केवल 1.6 प्रतिशत है.  यहां की हिन्दू आबादी लगभग 4.2 मिलियन है. 

पाकिस्तान में हिन्दू समाज

पाकिस्तान में हिन्दू धर्म के अनुयायियों की संख्या लगभग 4 मिलियन है, जो कि पाकिस्तान की कुल आबादी का 1.9 प्रतिशत है.  पाकिस्तान में गैर-मुसलमानों, विशेषकर हिन्दुओं को भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है.

श्रीलंका में हिन्दू धर्म

श्रीलंका में हिन्दू धर्म की संख्या 3.09 मिलियन है, जो कि वहां की छठी सबसे बड़ी हिन्दू आबादी है.  यहां के हिन्दू ज्यादातर तमिल समुदाय के हैं. 

संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन में हिन्दू समुदाय

संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 2.51 मिलियन हिन्दू हैं, जिनमें से अधिकांश अप्रवासी हैं. अमेरिका में हिन्दू-अमेरिकियों की शैक्षिक स्थिति बहुत अच्छी है. ब्रिटेन में भी हिन्दू समुदाय की संख्या काफी है और यहां की हिन्दू आबादी की आर्थिक स्थिति अल्पसंख्यकों की तुलना में बेहतर मानी जाती है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Which Muslim Country Has Highest Number of Hindus Hindu Population in Muslim Countries Religion Religion News Religion News in Hindi
Advertisment