Hindu New Year 2025:  हिंदू नववर्ष के दिन करें इन सामग्री के साथ पूजा, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Hindu New Year 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि अगर साल का पहला दिन शुभ हो तो पूरे वर्ष सुख, समृद्धि और शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Hindu New Year 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि अगर साल का पहला दिन शुभ हो तो पूरे वर्ष सुख, समृद्धि और शुभ फल की प्राप्ति होती है.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
sss

Hindu New Year 2025

Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष का पहला दिन हिंदूओं के लिए बेहद खास होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 यानी आज से शुरू हो रहा है. अगर साल का पहला दिन शुभ हो तो पूरे वर्ष सुख, समृद्धि और शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन किए गए शुभ कार्यों का फल पूरे वर्ष मिलता है. इसी लिए हिंदू नववर्ष के पहले दिन कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं, जैसे हवन, गणपति-लक्ष्मी पूजन, गुड़ी पड़वा पूजन आदि. ऐसे में हिंदू नववर्ष के पहले इसके सामग्री के बारे में जान लें ताकि पूजा में कोई बाधा न आए.

Advertisment


हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन की पूजा सामग्री-

सूर्य देव की पूजा के लिए 

सूर्य देव की पूजा के लिए जल, बेल का कलश, कुमकुम, चावल, लाल फूल और लाल चंदन लें.

गणपति-लक्ष्मी पूजन

गणपति-लक्ष्मी पूजन के लिए फूल, फल, कमलगट्‌टा, मोदक, खीर का भोग, सिंदूर, चावल, कुमकुम, मौली, सिक्का, गंगाजल और दूर्वा लें.

हवन के लिए सामग्री

हवन के लिए एक सूखा नारियल, लाल कलर का कपड़ा, बेल, नीम, पीपल का तना और छाल, गूलर की छाल और पलाश, अश्वगंधा, ब्राह्मी, मुलैठी की तना, चावल, गाय का घी, लौंग, कलावा, एक हवन कुंड, सूखी आम की लकड़ी, तना और पत्ता, चंदन की लकड़ी हैं. इनके अलावा काला तिल, गुग्गल, जौ और शक्कर, कपूर, लोभान और इलायची लें.

गुड़ी पड़वा 

गुड़ी पड़वा के लिए बांस की एक छड़ी, कपड़ा, नीम और आम के पत्ते और लाल फूलों की माला, जल, फूलदान और फूल लें.

दान सामग्री 

हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन लाल रंग की वस्तुओं जैसे मसूर दाल, लाल मिर्च, लाल कपड़े, गुड़, मूंगफली, शहद आदि का दान करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Hindu New Year hindu new year positive effects hindu new year negative effects Hindu New Year 2025 Hindu New Year pojan
      
Advertisment