/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/22/new-year5-60.jpg)
Hindu New Year 2023( Photo Credit : Social Media )
Hindu New Year 2023 : चैत्र नवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी दिन से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू नए साल का आज पहला दिन है. जब चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है, तब हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत होती है. इस दिन गुड़ी पडवा भी मनाया जाता है. इन पूरे 9 दिनों पर मां दुर्गा की पूजा करने का विधि-विधान है. आपको बता दें हिंदू नव वर्ष 354 दिनों का होता है.
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : ऐसे करें मां शैलपुत्री की संध्या पूजा, करें इन मंत्रों का जाप और आरती
जानें हिंदू और अंग्रेजी कैलेंडर में अंतर
ग्रेगोरियन कैलेंडर, जिसे अंग्रेजी कैलेंडर कहा जाता है. इसकी शुरुआत दिनांक 15 अक्टूबर 1582 में इसाई समुदाय ने क्रिसमस की तारीख निकाली थी. ग्रेगोरियन कैलेंडर में नया साल 01 जनवरी से शुरू होता है.
सूर्य और चंद्रमा पर आधारित होते है ये कैलेंडर
अंग्रेजी कैलेंडर सूर्य पर आधारित होता है. एक सूर्य साल में 365 दिन और लगभग 6 घंटे का होता है. हर साल में 6-6 घंटे एक दिन के बराबर होता है. मतलब चार साल में एक बार फरवरी में 29 दिन होता है और बाकी तीन साल 28 दिन का ही होता है.
हिंदू नया साल चंद्र की स्थिति के हिसाब से चलता है. हर महीना 30 दिनों का होता है. 15 दिन के हिसाब से शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष होता है. हिंदू साल 354 दिनों का होता है.
ग्रेगोरियल कैलेंडर और हिंदू कैलेंडर महीना
ग्रेगोरियन कैलेंडर में 12 महीने होते हैं, जैसे कि जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर है. वहीं हिंदू पंचांग में महीने चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन होते हैं.
जानें हिंदू नववर्ष की कुछ खास बातें
1. यही दिन है, जब सूर्योदय से ब्रह्मदेव ने सृष्टि शुरु की थी.
2. इसी दिन सम्राट विक्रमादित्या ने राज्य स्थापित किया था.
3. इसी दिन भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था.
4. नवरात्रि का 9 दिन, यानी का नवरात्र का पहला दिन यही है.
5. युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था.