Hindu Calendar 2020: जानिए, जनवरी 2021 के व्रत और प्रमुख त्योहारों की तिथि

जानिए, जनवरी 2021 में कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं

author-image
Anjali Sharma
New Update
Hindu Calender

पंचाग( Photo Credit : Canva)

नए साल की शुरुआत पौष मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि से हो रही है. यह महीना धर्म कर्म के हिसाब से बहुत अहम है. इस महीने में कई व्रत और प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं. 

Advertisment

9 जनवरी को पौष मास की सफला एकादशी है. कहा जाता है कि इस एकादशी के व्रत से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. 

publive-image

11 जनवरी को कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है. इस त्रयोदशी को शिवरात्रि भी कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव का ध्यान कर के व्रत रखने का विधान है. कहते हैं कि इस व्रत के उपासकों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

publive-image

13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है.

publive-image

14 जनवरी को मकर संक्रांति पड़ रही है. सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में जाने को संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. इस दिन तिल का दान किया जाता है. इसी दिन से कुंभ महापर्व का आयोजन किया जाता है. 

publive-image

24 जनवरी को पुत्रदा एकादशी है जिसके लिए मान्यता है कि इसका व्रत संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है. 

यह भी पढ़ें- यहां देखें साल 2021 का पूरा पंचांग, जानें किस दिन मनाए जाएंगे कौन से तीज-त्योहार

इसके बाद 26 जनवरी को भौम प्रदोष है. जिसके लिए मान्यता है कि इसके व्रत से भगवान शिव तो प्रसन्न होते ही हैं, साथ ही इसका व्रत 100 गाय का दान करने के बराबर फल देता है. 

publive-image

28 जनवरी को माघ स्नान प्रारंभ हो रहा है. माघ माह में स्नान करने से अक्षय फल प्राप्त होता है. इस दिन पूर्णिमा है. पुराणों के मुताबिक इस पूर्णिमा पर विष्णु भगवान स्वयं गंगा में निवास करते हैं. 

publive-image

संकष्टी चतुर्थी माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि पर पड़ती है. 2021 में संकष्टी चतुर्थी 31 जनवरी के दिन पड़ रही है. इस दिन भगवान गणेश का व्रत रखने से और तिल का दान करने से सभी मनोकामनाएं प्राप्त होती हैं.  

publive-image

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi festivals Fasting Dates Hindu Calender 2021 Hindu Calender
      
Advertisment